
केएस रावत, 9 नवम्बर। 9 नवंबर को महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सविता, पूजा, कुमकुम, मेघा, अनुराधा, दिव्यांशी, खुशबू एवं मीनाक्षी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया तथा युवा उद्यमिता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने हैंडीक्राफ्ट व उत्तराखंड लोकल टू वोकल खाद्यान्न के स्टाल भी लगाये।


उत्तराखंड के स्व का बोध विषय पर डॉ उमेश त्यागी जी ने वक्तव्य रखा व उत्तराखंड की उपलब्धियां व चुनौतियों पर डां गिरीराज सिंह व आयुष बडोला छात्र संघ अध्यक्ष ने उत्तराखंड निर्माण पर व छात्रा प्रीति ने कविता के माध्यम से ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने की व मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर के डॉ अजीत तिवारी व विशेष अतिथि अविभावक- शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष कुलदीप नेगी कांडी रहे।

उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर महाविद्यालय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल अतिथियों के द्वारा प्रदान किए गए। अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर शर्मा ने उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में हुए विकास व नये आयामों पर अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में ग्राम चाई दमराडा, बिथ्याणी, ठांगर, आमगांव आदि के ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज नौटियाल ने किया। कार्यक्रम में डॉ विनय पांडे, डॉ राम सिंह सामंत, डॉ सुनील देवराडी, डॉ पूजा रानी, डॉ हिमानी बडोनी, डॉ केशव डबराल, डॉ चेतन भट्ट, डॉ मनवीर कंडारी, प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य सहायक मानेन्द्र सिंह बिष्ट, सुनील रावत, सतीश, सीमा देवी, बीना देवी, अरविंद, अखिलेश, सुशील, शंकर आदि उपस्थित रहे।



