
कोटद्वार, 13 नवम्बर। पोखड़ा विकासखंड के ग्राम बगड़ीगाड में गुलदार के हमले में एक महिला की मौत हो गई। घटना पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। उन्होंने जल्द ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की है। ग्राम बगड़ीगाड निवासी रानी देवी (65) पत्नी रमेश कुमार गांव के समीप ही जानवरों के लिए चारा पत्ती लेने जंगल गयी थी। इसी दौरान उस पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। वहीं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गुलदार के हमले में मारी गई महिला के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारी से वार्ता कर गुलदार को मारने की अनुमति लेने को कहा है।
महाराज ने डीएफओ को आदमखोर गुलदार को मारने की अनुमति लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए वन विभाग के अधिकारियों से तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के निर्देश भी दिए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि रानी देवी अपनी बहू सपना को दिन का खाना बनाने के लिए बोलकर घास काटने के लिए गई थी। काफी देर तक जब रानी देवी घर नहीं लौटी तो बहू सपना ने अपने बेटे कार्तिक को दादी को बुलाने के लिए भेजा। बताया कि जैसे ही कार्तिक वहां गया तो उस पर भी गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गया।



