
पौड़ी, 14 नवम्बर। जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा देने के उद्देश्य से कंडोलिया मैदान में चार दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया और नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने संयुक्त रूप से किया।
ढोल-नगाड़ों और स्थानीय सांस्कृतिक दलों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों व अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला पौड़ी और बागेश्वर की टीमों के बीच खेला गया। जिलाधिकारी ने मैदान पर पहुंचकर फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में ऊर्जा का संचार करती हैं।
शुभारंभ अवसर पर जयगढ़ कंडोलिया सांस्कृतिक दल और आकांक्षा सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों व दर्शकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग को छोड़कर राज्य के सभी 12 जनपदों की टीमें, हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून सहित कुल 14 टीमें शामिल हुई हैं। उद्घाटन समारोह में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी, प्रभारी खेल अधिकारी जयवीर सिंह रावत, जिला शिक्षाधिकारी रणजीत सिंह नेगी सहित अनेक अधिकारी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।



