उत्तरप्रदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

12वीं पास महिलाओं के लिए यूपी में 16000 से ज्यादा पदों पर आंगवाड़ी भर्ती

Listen to this article

लखनऊ, 20 नवम्बर। 12वीं पास महिलाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद, शामली, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, सीतापुर, झांसी, आजमगढ़, प्रतापगढ़, ललितुपर समेत कई जिलों में आंगवाड़ी भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से आंगनवाड़ी सहायिका (Anganwadi Helper) के 16000 से अधिक खाली पदों को भरा जाएगा। खासकर गृहिणियों के लिए नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है।

यूपी आंगवाड़ी भर्ती 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.inपर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख जिलेवार अलग-अलग है। यूपी आंगनवाड़ी भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जिलेवार फॉर्म भरने की लास्ट डेट की जानकारी दी गई है।

1-ललितपुर-262, 2-शामली-242, 3-सीतापुर-1408, 4-लखीमपुर खीरी-1407, 5-प्रतापगढ़-1274, 6-देवरिया-802, 7-गाजियाबाद-411, 8-बस्ती-899, 9-बिजनौर-1016, 10-औरैया-728, 11-एटा-642, 12-बागपत-553, 13-गौतमबुद्ध नगर-240, 14-हापुड़-290, 15-महोबा-285, 16-अंबेडकर नगर-849, 17-अलीगढ़-907, 18-पीलीभीत-453, 19-चंदौली-528, 20-गोंडा-725, 21-झांसी-532, 22-गोरखपुर-622, 23-भदोही-369, 24-आजमगढ़-1554. कुल खाली पदों की संख्या-16,998

आगंनवाड़ी हेल्पर के लिए योग्यता
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। केवल महिला उम्मीदवार ही आंगनवाड़ी भर्ती का फॉर्म भर सकती हैं।
इस भर्ती में उसी ग्राम सभा/वार्ड की निवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की विधवा महिला/विधिक तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला को वरीयता दी जाएगी।
गरीबी रेखा के नीचे विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिलाएं न मिलने पर उसी ग्राम सभा/वार्ड शहरी क्षेत्रों की निवासी गरीबी रेखा से ऊपर की विधवा महिला/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को चुना जाएगा।
आयु सीमा: आवदक महिलाओं की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल तक होनी चाहिए। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जिलेवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

आंगवाड़ी भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले UP ICDS की आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं।
यहां अपना जिला चुनें और Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
अपनी बेसिक डिटेल्स के जरिए पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
अब पंजीकृत नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें और मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भर दें।
अपनी सभी बेसिक डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता जैसी जानकारी भर दें।
फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें।
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, खाली पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है। रिक्त पदों पर भर्ती करने या न करने का आखिरी फैसला चयन समिति के अधीन होगा। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपी आंगनवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button