
पौड़ी, 21 नवम्बर। गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज के अंतर्गत डोभाल ढांडरी गांव में शुक्रवार को गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला खेतों में घास काटने गई थी। घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों का घेराव कर दिया। उन्होंने गुलदार को मारने की मांग उठाई।
प्रधान पति जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि दोपहर को बुजुर्ग महिला भगवान देवी (65) अपनी बहन के साथ गांव के पास ही खेताें में घास काटने गई थी। तभी घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। महिला के गले और हाथों में गहरे घाव कर दिए। महिला की बहन के शोर मचाने पर गुलदार भाग निकला।परिजनों व ग्रामीणों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार चल रहा है।
नाराज ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
खिर्सू विकासखंड के कोटी गांव में वीरवार को गुलदार द्वारा एक महिला को मौत के घाट उतार देने की घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है। लगातार बढ़ते वन्यजीव हमलों और वन विभाग की लापरवाही के विरोध में शुक्रवार सुबह ग्रामीण बड़ी संख्या में श्रीनगर-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर आए और खंडाहा के पास जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन वन विभाग प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों का कहना था कि जंगलों में घास, लकड़ी या सामान्य रोजमर्रा के काम के लिए जाना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। जाम लगाने वालों में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल रहीं। उन्होंने गुलदार को ढेर करने की मांग उठाई।
खिर्सू विकासखंड के कोटी गांव में वीरवार को गुलदार द्वारा एक महिला को मौत के घाट उतार देने की घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है। लगातार बढ़ते वन्यजीव हमलों और वन विभाग की लापरवाही के विरोध में शुक्रवार सुबह ग्रामीण बड़ी संख्या में श्रीनगर-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर आए और खंडाहा के पास जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन वन विभाग प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों का कहना था कि जंगलों में घास, लकड़ी या सामान्य रोजमर्रा के काम के लिए जाना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। जाम लगाने वालों में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल रहीं। उन्होंने गुलदार को ढेर करने की मांग उठाई।
उनका कहना था कि जब तक विभाग निर्णायक कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक ग्रामीणों का भय समाप्त नहीं होगा। करीब एक घंटे तक चले जाम के दौरान यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे सीडीओ पौड़ी और एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा ने ग्रामीणों से बातचीत की और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने, निगरानी तेज करने तथा आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। प्रशासनिक आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और राजमार्ग पर लगा जाम खोला जा सका।



