पीसीसीएफ वन्यजीव रंजन मिश्रा होंगे वन विभाग के मुखिया, शासनादेश जारी

देहरादून, 30 नवम्बर। पीसीसीएफ वन्यजीव रंजन मिश्रा को प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) बनाया गया है। इस संबंध में सचिव वन ने आदेश जारी किया है। प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए। इसके दृष्टिगत 25 नवंबर को प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) के लिए डीपीसी हुई थी। बताया जाता है कि इसमें वन विभाग में दूसरे नंबर पर सबसे वरिष्ठ अधिकाारी और 1992 बैच के आईएफएस व प्रमुख वन संरक्षक प्रशासन बीपी गुप्ता समेत रजन मिश्रा भी पीसीसीएफ हॉफ के पद के लिए दावेदार थे।
1993 बैच के आईएफएस मिश्रा को वन विभाग का मुखिया बनाने का फैसला हुआ है। यह राज्य बनने के बाद पहली बार हुआ है, जिसमें राज्य के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को पीसीसीएफ हॉफ की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। पीसीसीएफ गुप्ता 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं।
जबकि पीसीसीएफ रंजन मिश्रा का कार्यकाल जून 2026 तक रहेगा। इस संबंध में वन मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी होती है। इसमें प्रमुख सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक व पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के नामित अधिकारी होते हैं। यही कमेटी नाम तय करती है।



