उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

16 जनवरी से शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं, 750 शिक्षक रहेंगे मौजूद

Listen to this article
रामनगर, 18 दिसम्बर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
परिषद के अनुसार, 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि इन तिथियों को परिषद की बैठक में सभापति की अध्यक्षता में अनुमोदन दिया गया है। सभी विद्यालयों को तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बोर्ड सचिव के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में जनवरी-फरवरी के दौरान शीतकालीन अवकाश रहता है। जिस कारण प्रयोगात्मक परीक्षाओं की अवधि सीमित रखने के बजाय पूरे एक महीने की रखी गई है। इससे दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालयों को भी परीक्षा आयोजन में पर्याप्त समय मिलेगा और किसी तरह की अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनेगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परिषद ने परीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिषद कार्यालय में चयन की कार्यवाही जारी है। इस साल करीब 750 प्रयोगात्मक परीक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं, जो अलग-अलग स्कूलों में जाकर प्रैक्टिकल परीक्षाएं संपन्न कराएंगे।
बोर्ड का फोकस निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया पर रहेगा। बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष हाईस्कूल में लगभग 1 लाख 12 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में करीब 1 लाख 3 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button