बीएचईएल में प्रोजेक्ट इंजीनियर और सुपरवाइजर की वैकेंसी, 12 जनवरी तक करें आवेदन

भारत सरकार की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट सुपरवाइजर की रिक्तियां निकली हैं। इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े जो कैंडिडेट्स बेहतर करियर अपॉर्चुनिटी की तलाश में हैं, वो इसमें आवेदन कर सकते हैं। बीएचईएल की यह रिक्तियां इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल और विभिन्न डिपार्टमेंट के लिए हैं। जिस भी पोस्ट पर योग्यता रखते हैं, आप उसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन विंडो आखिरी तारीख 12 जनवरी 2026 तक ओपन है।
भर्ती निकाय-भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
पद का नाम-प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट सुपरवाइजर
वैकेंसी-10
ऑफिशियल वेबसाइट-www.bhel.com
आवेदन करने की आखिरी तारीख-12 जनवरी 2026
डाक से आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेज स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ भेजने की अंतिम तिथि-19 जनवरी 2026
दूर-दराज के लिए इलाकों से आवेदन पत्र भेजने की आखिरी तारीख-27 जनवरी 2026
सैलरी-प्रोजेक्ट इंजीनियर्स को पहले साल ज्वाइनिंग के बाद 95,000/- प्रति माह और दूसरे साल 1,00,000 रुपये वेतन मिलेगा। प्रोजेक्ट सुपरवाइजर को पहले साल में 45,000 और दूसरे साल में 48,000/- मंथली सैलरी मिलेगी।
आयुसीमा-25-32 वर्ष तक
भर्ती का नोटिफिकेशन-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/126304802.cms
आवेदन करने का लिंक-https://sbdapp.bhel.in/FTARecruitment/
बीएचईएल वैकेंसी के लिए योग्यता क्या चाहिए?
शैक्षिक योग्यता: प्रोजेक्ट इंजीनियर की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए फुल टाइम इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की डिग्री या पोस्टग्रेजुएट इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/इंस्ट्रूमेंटेशन/कंप्यूटर साइस की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होने चाहिए। (एससी/एसटी) अभ्यर्थी 50 प्रतिशत अंकों के साथ भी आवेदन कर सकते हैं। इसके आलावा न्यूनतम 5 साल का अनुभव भी मांगा गया है। प्रोजेक्ट सुपरवाइजर के लिए भी संहंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री और 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: योग्यता संबंधित शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटपव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
इस वैकेंसी में अप्लाई करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in. पर मिलेगा।
यहां Recruitment सेक्शन में जाएं। संबंधित भर्ती से जुड़े Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
अपनी कुछ बेसिक सी जानकारियां और ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद जो-जो जानकारी आपसे मांगी जाती है, उसे ध्यान से संबंधित बॉक्स में भर दें।
पता, कैटेगिरी, जन्मतिथि, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, अनुभव सभी जानकारियां दे दें।
इसके बाद अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
ऑनलाइन एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क आवेदन के लिए के लिए अभ्यर्थियों को 236 रुपये एप्लिकेशन फीस सबमिट करनी होगी। इसका भुगतान ऑनलाइन NEFT/UPI पेमेंट के जरिए किया जा सकेगा। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीएचईएल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।



