
देहरादून, 7 जनवरी। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी कंट्रोवर्सी मामले में फरार चल रही उर्मिला सनावर का दावा है कि वो 7 जनवरी को देहरादून में पुलिस के सामने पेश हुईं. साथ ही कहा कि पुलिस से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. उर्मिला सनावर ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर खुद इनकी जानकारी दी है. उधर, आईजी लॉ एंड आर्डर सुनील मीणा ने किसी भी पूछताछ से इनकार किया है.
उर्मिला स्वामी दर्शन भारती के साथ दून पहुंची थी
बता दें कि एक के बाद एक चार प्राथमिकियां दर्ज होने पर उर्मिला एकाएक शांत हो गई थीं। उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था। इस बीच बुधवार को उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट अचानक वायरल होने लगी। उर्मिला ने लिखा था कि वह उत्तराखंड आ रही हैं और अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित साक्ष्य एसआईटी को उपलब्ध कराएंगी। उर्मिला स्वामी दर्शन भारती के साथ देहरादून बुधवार रात करीब नौ बजे पहुंची थीं।
उर्मिला बोली नार्को टेस्ट के लिए तैयार, सुरेश राठौर का भी हो
उर्मिला सनावर के मुताबिक अभी एसआईटी की जांच जारी है. उर्मिला की मानें तो कल यानी गुरुवार 8 जनवरी को बाकी के मुकदमों में एसआईटी जांच के लिए हरिद्वार जाना है. अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े जो भी सबूत, साक्ष्य या फिर रिकॉर्डिंग उनके पास थी, वो उन्होंने पुलिस को दे दी है. इसके बाद पुलिस ने भी उनसे जो सवाल किए, उसका भी उर्मिला सनावर ने संतोषजनक जवाब दिया. उन्होंने पुलिस से यहीं कहा है कि उस बेटी को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार है। सुरेश राठौर का भी होना चाहिए नार्को टेस्ट, क्योंकि जो भी मैंने कहा है वह सुरेश ने ही मुझे बताया है।
हम सुबह से कोई सोशल मीडिया नहीं देख रहे थे. हालांकि जब हमने शाम को अपने फेसबुक और अन्य सोशल साइड ओपन की तो मुझे यह देखकर बड़ा दुख हुआ कि लोग हमारा नाम राजनीति में जोड़ रहे है और जो बेटी अंकिता भंडारी इस दुनिया में नहीं है, उसे लेकर राजनीति कर रहे है. तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है कि उर्मिला सनावर कांग्रेसी है या वो बीजेपी के अलग-अलग गुटों में बंट चुकी है, तो इस तरह की राजनीति और मिथ्या आरोप न लगाएं. मैं सिर्फ एक बेटी के न्याय के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर यहां आई हूं, तो इस तरह की भ्रांतियां न फैलाए.
उर्मिला सनावर, एक्टर
बता दें कि उर्मिला सनावर खुद को बीजेपी के पूर्व विधायक रहे सुरेश राठौर की पत्नी कहती है. दिसंबर 2025 में उर्मिला सनावर ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में उर्मिला सनावर ने अपनी और सुरेश राठौर की मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सुनाई थी, जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र किया गया था. उर्मिला सनावर ने वीडियो में एक व्यक्ति का नाम भी लिया था और कहा था कि ये वहीं वीआईपी व्यक्ति है, जिसको एक्सट्रा सर्विस देने के लिए पर अंकिता भंडारी पर दबाव बनाया गया था. हालांकि जब अंकिता ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई.
इसके अलावा उर्मिला सनावर ने कई और खुलासे किए थे. जिसके बाद उत्तराखंड राजनीति में हड़कंप मच था. इस वीडियो के बाद उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर पर कई मुकदमे दर्ज हुए थे. तभी से उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर फरार चल रहे थे. हालांकि आज उर्मिला सनावर पुलिस के सामने पेश हुई और अपने बयान दर्ज कराए. वहीं सुरेश राठौर के सभी मुकदमों पर हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.
आईजी लॉ एंड आर्डर सुनील मीणा बोले- उर्मिला से नहीं हुई पूछताछ
उर्मिला सनावर अपने बयान में भले ही कुछ भी कह रही हो, लेकिन पुलिस मुख्यालय में बैठने वाले आईजी लॉ एंड आर्डर सुनील मीणा उनकी बातों से इत्तेफाक नहीं रखते. सुनील मीणा पत्रकारों से बात करते हुए ये कहते हैं कि अभी तक हमारे पास किसी तरह की कोई भी जानकारी नहीं है. ना ही किसी टीम ने उर्मिला सनावर से पूछताछ की है. सभी चीजें कानून के मुताबिक होंगी, आगे जो भी होगा. सभी के समाने आएगा.



