अग्निवीर भर्ती रैली 15 से 30 जनवरी तक कोटद्वार स्थित गब्बर सिह कैप में

कोटद्वार, 8 जनवरी। कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह कैंप में 15 से 30 जनवरी तक गढ़वाल मंडल के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली के युवा प्रतिभाग करेंगे। भर्ती रैली को सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने व्यवस्थाओं को लेकर दिये निर्देश
गुरुवार को अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अग्निवीर भर्ती आयोजन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने कहा कि भर्ती रैली के लिए तैनात सभी अधिकारी और कार्मिक अपना ड्यूटी ऑर्डर अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर जाएं। उन्होंने सभी संबंधित व्यक्तियो को निर्देश दिए कि भर्ती स्थल गब्बर सिंह कैंप तक पहुंचने के लिए स्पष्ट रूट निर्धारित किया जाए और उसकी जानकारी प्रमुख स्थानों पर चस्पा कर दी जाए, ताकि भर्ती में आने वाले युवाओं को भटकना न पड़े।
युवाओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसे ध्यान में रखा जाय : एसडीएम
उन्होंने परिवहन विभाग को बस अड्डों व टैक्सी स्टैंड से भर्ती स्थल गब्बर सिंह कैंप तक युवाओं को पहुंचाने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने और वाहनों का शुल्क निर्धारित करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने भर्ती में आने वाले युवाओं के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला अभिहित अधिकारी को होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य भोजनालयों में भोजन की गुणवत्ता की जांच करने और भोजन का निर्धारित शुल्क तय कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। बैठक में एसीएमओ डॉ. पारुल गोयल, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, अभिहित अधिकारी संदीप मिश्रा शामिल रहे।



