उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

भारी छीछालेदर के बाद सीएम धामी ने की अंकिता हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति

Listen to this article
देहरादून, 9 जनवरी। प्रदेश की जनता के भारी छीछालेदर के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आखिकार अंकिता भंडारी के माता–पिता से बातचीत के बाद अंकिता हत्याकांड प्रकरण की सीबीआई जांच कराए जाने की संस्तुति कर दी है। जल्द ही इस मामले पर केंद्र सरका को पत्र भेजा जायेगा और आगे की कार्रवाई नई दिल्ली के स्तर पर होगी। इस संबंध में सीएम ने कहा कि बहन अंकिता को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस संबंध में किसी भी तथ्य या बात की अनदेखी नहीं की जायेगी।
सीएम धामी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने बिना किसी विलंब के पूर्ण संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया। प्रकरण से जुड़े सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया गया और राज्य सरकार की ओर से प्रभावी और सशक्त पैरवी सुनिश्चित की गई। आरोपी सलाखों के पीछे हैं। सरकार की अंकिता के परिवार के साथ पूरी संवेदना है।
तीन साल बाद फिर चर्चा में कैसे आया मामला ?
दरअसल, ये पूरा मामला पूर्व विधायक की कथित पत्नी उर्मिला सनावर के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के बाद ही शुरू हुआ। भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी ने फेसबुक लाइव आकर खुलासा किया था। इस वीडियो में महिला ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी गट्टू का जिक्र किया। साथ ही एक ऑडियो का भी जिक्र किया जिसमें कहा कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पास पूरी जानकारी है। इसके बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया।
कांग्रेस समेत कई संगठन कर रहे प्रदर्शन
इस मामले के फिर से चर्चा में आते ही कांग्रेस समेत कई संगठनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिसके बाद से सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। इसे लेकर 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का भी एलान किया गया है।
तीनाें आरोपियों को हो चुकी जेल 
उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भले ही मुख्य आरोपी पुलकित आर्या समेत तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिल गई हो, लेकिन मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है वो वीआईपी जो हत्याकांड की रात रिजॉर्ट में गया था। मामले को तीन साल हो गए, लेकिन वीआईपी के नाम का राज आज भी बरकरार है।

सीबीआइ जांच पर उर्मिला सनावर बोलीं- अब सोऊंगी चैन की नींद
अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करने का निर्णय लेने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उर्मिला ने दावा किया कि सिर्फ ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं हो सकती थी। इसलिए मुख्यमंत्री ने एसआईटी जांच करने के बाद सीबीआई जांच का फैसला लिया। उर्मिला ने कहा कि अब वह चैन की नींद सोएंगी।

वीडियो बयान जारी कर उर्मिला ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वे उत्तराखंड की आवाज बनी है और उत्तराखंड की बेटी बनकर अंकिता के लिए न्याय की आवाज उठाई। उर्मिला ने कहा कि लोग उन्हें अंकिता भंडारी बोल रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि उनके अंदर अंकिता भंडारी की आत्मा है, यह लोगों का प्यार है। सत्ता और शासन प्रशासन से टकराकर यह अहसास होता है कि यह मांग मैंने नहीं, स्वयं अंकिता भंडारी ने की है। क्योंकि मैं तो मुंबई में रहती थी। भगवान महादेव से पूरा विश्वास है कि अंकिता बेटी को न्याय मिलकर रहेगा। उर्मिला ने कहा कि मेरे भाई ,सीएम धामी ने सीबीआई जांच पर मुहर लगा दी है और मैं सीबीआई जांच में भी पूरा सहयोग दूंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button