दिल्ली में 12 जनवरी को इग्नू भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ कर रहा है रोजगार मेले का आयोजन

नई दिल्ली, 9 जनवरी। नौकरी ढूंढ रहे कैंडिडेट्स के लिए दिल्ली में बड़े रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के साथ मिलकर रिक्रूटमेंट ड्राइव चलाने जा रहा है। इसके लिए दिल्ली में 12 जनवरी को जॉब फेयर लगेगा। उम्मीदवार अभी से इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।
इच्छुक कैंडिडेट्स जो जॉब फेयर में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें गूगल फॉर्म की मदद से इसके लिए पंजीकरण करना होगा। इग्नू ने इसका लिंक भी एक्टिव कर दिया है। एविएशन, बीपीओ, कस्टमर सर्विस, सेल्स, टेक रोल्स, हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न सेक्टरों में जॉब पाने यह बेहतरीन का अवसर है। इन फील्ड की कंपनियां इस जॉब फेयर में अलग-अलग पोस्ट पर नौकरियां देने पहुंच रही हैं। आप जिस भी क्षेत्र में जॉब पाना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यह जॉब ड्राइव इग्नू से पढ़ रहे या पूर्व छात्रों के लिए है।
इवेंट जरूरी डिटेल्स
यूनिवर्सिटी-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)
रोजगार मेले की तारीख-12 जनवरी 2026
रिपोर्टिंग टाइम-सुबह 10 बजे
वेन्यू/जगह-NBCC EDC, घिटोरनी, नियर घिटोरनी मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली
रजिस्ट्रेशन करने का लिंक-https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdpZoyd7Au4ebUrAJ0Jzoddg9KHesj7ulKOML36jdntkbFWOg/viewform
इस रोजगार मेले में ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट अनुभवी और फ्रेशर्स सभी तरह के कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं। सैलरी पोस्टवाइज अलग-अलग तय की गई है। जॉब फेयर में शामिल होने के दौरान आपको अपने अपडेट किए हुए सीवी के साथ 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, अनुभव और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी साथ ले जाने होंगे। इंटरव्यू प्रोसेस और आगे की प्रक्रिया में यह आपके काम आएंगे।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन करने का लिंक ऊपर टेबल में दिया गया है। इसपर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने गूगल फॉर्म का लिंक ओपन हो जाएगा।
इसमें आपको अपने गूगल अकाउंट की मदद से साइन इन करना होगा।
इसके बाद अपनी एक्टिव ईमेल आईडी, अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, जेंडर, आप इग्नू में पढ़ रहे हैं या पूर्व स्टूडेंट हैं इसकी जानकारी भी देनी होगी।
अगर आप वर्तमान में इग्नू के किसी कोर्स में पढ़ रहे हैं तो अपना एनरोलमेंट नंबर, रीजनल सेंटर, कोर्स का नाम, भाषा जो आप बोल और लिख सकते हैं, उसकी जानकारी भर दें।
सभी डिटेल्स ठीक से भरने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद इसका स्क्रीन शॉट भी लेकर भी आप भविष्य के लिए रख सकते हैं।
पंजीकरण के लिए किसी तरह शुल्क नहीं लगेगा। ऐसे में आप बिना किसी फीस के इस मेले में भाग ले सकते हैं।



