नैनीताल हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस शनिवार को देहरादून में लेंगे शपथ, होंगे 15वें मुख्य न्यायाधीश

नैनीताल, 9 जनवरी। हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को अपराह्न दो बजे लोक भवन देहरादून में होगा। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल गुरमीत सिंह नए चीफ जस्टिस को शपथ दिलाएंगे। गुरुवार को भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 217 की धारा (1) के तहत प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।
जस्टिस गुप्ता को आठ जनवरी को हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने से संबंधित विधि एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना जारी हुई थी। जस्टिस गुप्ता हाई कोर्ट के 15 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा के दौरान कानून के विषय को चुना और लखनऊ विश्वविद्यालय से 1987 में एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के छह दिसंबर 1987 को उन्होंने एक अधिवक्ता के रूप में अपना पंजीकरण कराया और कानूनी अभ्यास की शुरुआत की । वकालत के दौरान उन्होंने मुख्य रूप से सिविल, संवैधानिक और किराया नियंत्रण से जुड़े जटिल कानूनी मामलों पर ध्यान केंद्रित किया और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई।
12 अप्रैल 2013 को इलाहाबाद हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश बने जबकि 10 अप्रैल 2015 को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त हुए। 22 नवंबर 2023 से चार फरवरी 2024 तक इलाहाबाद कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाली



