डिग्री कालेज बिथ्याणी में विश्व हिंदी दिवस पर में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

यमकेश्वर, 10 जनवरी। 10 जनवरी 2026 को हिंदी विभाग द्वारा महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय, बिथ्याणी यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हिंदी विषय के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा ने विश्व स्तर पर हिंदी का प्रचार-प्रसार कैसे किया जाए इस विषय में समस्त छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिन्दी दिवस का उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना, हिन्दी के प्रति अनुराग पैदा करना, हिन्दी की दशा के लिए जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को विश्व भाषा के रूप में प्रस्तुत करना है।

1975 से भारत, मॉरीशस, यूनाइटेड किंगडम, त्रिनिदाद और टोबैगो, संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे विभिन्न देशों में विश्व हिंदी सम्मेलन का तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन किया था। भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी 2006 को प्रति वर्ष विश्व हिन्दी दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की थी, तब से यह हर साल 10 जनवरी को मनाया जा रहा है।
पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का मूल्यांकन समाजशास्त्र विषय के प्राध्यापक डॉ राम सिंह सामंत के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वाति, द्वितीय स्थान प्रीति व सविता, तृतीय स्थान मधुबाला व आयुष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विषय की प्राध्यापिका पूजा रानी द्वारा किया गया।



