
केएस रावत। उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय, बिथ्याणी के पांच मेधावी छात्र–छात्राओं को 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
मेधावी छात्रों को 5 हजार से 8 हजार तक मिलती है वित्तीय सहायता
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की गई है, जो सरकारी कॉलेजों में स्नातक/स्नातकोत्तर पढ़ रहे हैं, ताकि उनकी पढ़ाई का खर्च कम हो सके; इसमें 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट तय होती है और यह सीधे छात्रों को DBT के ज़रिए दी जाती है। योजना में सरकार 5000 से 8000 तक की वित्तीय सहायता देती है और यह दो किस्तों में मिलती है, जिससे उच्च शिक्षा में समानता और उत्कृष्टता को बढ़ावा मिले। इसका लाभ पाने के लिए छात्र Higher Education Department, Uttarakhand के छात्रवृत्ति पोर्टल (Samarth) के माध्यम से आवेदन किया जाता है।
प्रियांशु, प्रीति, आराधना, अंकिता और ज्योति को मिलेगी प्रतिमाह छात्रवृत्ति
यह योजना स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू की गई है। योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मासिक छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में अध्यनरत प्रथम सेमेस्टर के छात्र प्रियांशु को 3000 प्रति माह, छात्रा प्रीति को 2000 प्रति माह,एवं आराधना को 1500 प्रति माह एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अंकिता को 3000 प्रति माह तथा ज्योति को 2000 प्रति माह की छात्रवृत्ति स्वीकृत हुई है।
मेधावी छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्राचार्य ने शुभकामनाएं दी
उल्लेखनीय है कि यह योजना 25 अगस्त 2023 से उत्तराखंड राज्य के मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ की गई है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, महाविद्यालय प्रशासन एवं प्राध्यापकों ने सभी चयनित छात्र–छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं लगन का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं छात्र-छात्राओं को निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगी तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धियाँ हासिल करने में सहायक सिद्ध होंगी।



