देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा
नाबार्ड बैंक में ग्रुप बी डेवलपमेंट असिस्टेंट की भर्ती के आवेदन आज से शुरू

सार्थक पहल.काम। बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए नाबार्ड में नई भर्ती निकली है। राष्ट्रीय कृषि और विकास बैंक (NABARD) ने ग्रुप B विकास सहायक के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी हुए शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी के लिए 17 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये हैं।
नाबार्ड की इस नई भर्ती के जरिए ग्रुप बी विकास सहायक और विकास सहायक (हिंदी) के 162 पद भरे जाएंगे। जो युवा सरकारी बैंक में जॉब करना चाहते हैं वो एप्लीकेशन विडों खुलने के बाद ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
बैंक-राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)
पद का नाम-विकास सहायक/विकास सहायक (हिन्दी)
पदों की संख्या-162 (ग्रुप ‘बी’ विकास सहायक-159, ग्रुप बी विकास सहायक हिन्दी- 03)
ऑफिशियल वेबसाइट-www.nabard.org
आवेदन शुरू होने की तारीख-17 जनवरी 2026
आवेदन करने की आखिरी तारीख-3 फरवरी 2026
आयुसीमा-21-35 वर्ष वर्ष आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट
चयन प्रक्रिया-प्रीलिम्स, मेंस, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT)
भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन–https:// navbharattimes.indiatimes.com/ photo/126559792.cms
आवेदन का लिंक कहां मिलेगा–https://www.nabard.org/ EngDefault.aspx
नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट के लिए योग्यता?
शैक्षिक योग्यता: डेवलपमेंट असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिए (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और एक्स सर्विसमैन सिर्फ उत्तीर्ण हो)। वहीं डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिन्दी) के लिए इंग्लिश/हिन्दी मीडियम में बैचलर डिग्री प्राप्त की है। डिग्री कोर्स के दौरान कैंडिडेट ने (हिन्दी/इंग्लिश) को इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में पढ़ा हो। कैंडिडेट को इंग्लिश से हिन्दी और हिन्दी से इंग्लिश में ट्रांसलेट करना आना चाहिए।
आयुसीमा: उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से हैं, उन्हें ऊपरी उम्र में नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी। (योग्यता संबंधित ये डिटेल आपको विकास सहायक के 2022 भर्ती नोटिफिकेशन से बताई गई है।) जल्द ही इस वैकेंसी का विस्तृत विज्ञापन जारी होने वाला है।
अप्लाई कैसे करें?
इस बैंक भर्ती में जो कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें फॉर्म फिलिंग के लिए नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा। यहीं आवेदन शुरू होंगे।
होमपेज पर Career Notices सेक्शन में आपको इस भर्ती का लिंक मिलेगा।
अगर आप वेबसाइट पर नए हैं, तो पहले Click Here for New Registration के लिंक पर जाना होगा।
यहां अपनी बेसिक जानकारियों को सही बॉक्स में भरकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड क्रिएट कर लें।
अब लॉगइन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर फिर से लॉगइन करें।
Development Assistant की भर्ती में आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा।
फॉर्म में अब जो -जो डिटेल्स मांगी जाती हैं, उन्हें ध्यान से भर दें।
एप्लीकेशन फीस भरें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नाबार्ड ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।



