देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

10वीं पास युवाओं के लिए डाक विभाग में 28000+ वैकेंसी, 14 फरवरी है लास्ट डेट

Listen to this article

सार्थक पहल.काम। सरकारी नौकरी की राह देख रहे हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय डाक विभाग की भर्ती का इंतजार अब खत्म हो गया है। जनवरी 2026 में 28000 से ज्यादा पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रहा है। इंडिया पोस्ट ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है। बिना परीक्षा सिर्फ मेरिट के आधार पर नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2026 नोटिफिकेशन
भारतीय डाक विभाग ने ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) भर्ती 2026 का जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के जरिए देशभर में 23 सर्किल में 28000 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाना है। इनमें सबसे ज्यादा 3553 वैकेंसी महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 3116 और फिर पश्चिम बंगाल में 2982 वैकेंसी हैं।

10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका
डाक विभाग भर्ती , देश की उन भर्तियों में से है जिनका बेसब्री से इंतजार किया जाता है। यह 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका होता है। जिन युवाओं के 10वीं में अच्छे मार्क्स हैं, उनके भर्ती होने के ज्यादा चांस होते हैं, क्योंकि सेलेक्शन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होने वाली मेरिट लिस्ट से होते हैं।

स्टेट वाइज वैकेंसी लिस्ट
डाक विभाग ने संभावित 28740 खाली पदों की स्टेट वाइज लिस्ट जारी की है, जो इस प्रकार है-
आंध्र प्रदेश-1060, असम-639, बिहार-1347, छत्तीसगढ़-1155, दिल्ली-42, गुजरात-1830, हरियाणा-270, हिमाचल प्रदेश-520, जम्मू / कश्मीर-267, झारखंड-908, कर्नाटक-1023, केरल-1691, मध्य प्रदेश-2120, महाराष्ट्र-3553, उत्तर पूर्वी-1014, ओडिशा-1191, पंजाब-262, राजस्थान-634, तमिलनाडु-2009, तेलंगाना-609, उत्तर प्रदेश-3169, उत्तराखंड-445, पश्चिम बंगाल-2982, कुल खाली पदों की संख्या-28740

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा का सेकेंडरी स्कूल परीक्षा पास सर्टिफिकेट होना चाहिए, जिसमें उन्होंने भारत सरकार/राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और अंग्रेजी में पास किया हो। उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा पढ़ी होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए और साइकिल चलानी आनी चाहिए।

आयु- GDS भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के योग्य होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाती है। फिलहाल इंडिया पोस्ट ने टेंटेटिव वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को डिटेल्ड नोटिफिकेशन का थोड़ा इंतजार करना होगा।

विभाग-भारतीय डाक विभाग
पद का नाम-ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)
कुल वैकेंसी-28740
आवेदन की शुरुआत-31 जनवरी 2026
आवेदन की आखिरी तारीख-14 फरवरी 2026
योग्यता-10वीं पास/18 वर्ष-40 वर्ष आयु सीमा
सैलरी-BPM – 12,000 रुपये से 29,000 रुपये तक (प्रतिमाह)
ABPM – 10,000 रुपये से 24,470 रुपये तक (प्रतिमाह)
ऑफिशियल वेबसाइट-indiapostgdsonline.gov.in

14 फरवरी तक चलेंगे आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सर्किल वाइज वैकेंसी अप्रूवल की प्रक्रिया 19 जनवरी 2026 को पूरी हो चुकी है। अब जीडीएस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 14 फरवरी 2026 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2026 है, जबकि पहली मेरिट लिस्ट 28 फरवरी 2026 को जारी की जा सकती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button