
देहरादून, 28 जनवरी। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 28 जनवरी को कई जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र और 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने को कहा गया है.
कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली जिले में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना के मद्देनजर आंगनबाड़ी केंद्र एवं 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. आदेश में बताया गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका भी है, जिसके कारण विद्यालय जाने वाले छात्रों खासकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. छात्रों के हित एवं सुरक्षा को देखते हुए 28 जनवरी को सभी शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है.
आदेश में ये भी कहा गया है कि कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थी जो CBSE, ICSE, उत्तराखंड बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए भी खास आदेश दिया गया है.
उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को देखते हुए विद्यालय की ओर से यदि अध्ययन/प्रायोगिक/प्री बोर्ड परीक्षा से संबंधित कोई शैक्षणिक गतिविधि आयोजित की जाती है तो उसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी से पूर्व में ही अनुमति लेना अनिवार्य होगा. वहीं, इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश सभी तहसील एवं संबंधित विभाग को दिए गए हैं. यदि कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जा सकती है.



