
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए हम सबको मिलकर एक साथ प्रयास करना है। प्रदेश के विकास में रोड़ा बनने वाले अधिकारी चैन से नहीं रह पाएंगे।
उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी यह सुनिश्चित कर लें समय पर आफिस पहुंचना बहुत जरूरी है और निर्धारित कार्य समयावधि में पूर्ण करें। इसके अलावा कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। कार्यों की गुणवत्ता में यदि कोी शिकायत पाई गई तो संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई के तैयार रहें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के तहत हल करें।
सीएम ने कहा कि पीडब्ल्यूडी में जो भी निर्माण कार्य बचे रह गए हैं, उनकी प्रगति रिपोर्ट हर 15 दिन में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के समक्ष पेश की जाए। धामी ने अधिकारियों से कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर लैंडस्लाइड जोन के लिए एक हफ्ते में एक्सन प्लान बनाकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव से समक्ष प्रस्तुत करें। जहां संवेदनशील लैंडस्लाइड जोन हैं वहां पर उसका स्थाई समाधान निकालने की कोशिश की जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान अधूरा कार्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एक हफ्ते के बाद पूरी तैयारी से आएं और पांच सालों में जो कार्य हुए हैं और जो कार्य प्रगति पर हैं, उनकी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में जानकारी दी गई की चारधाम परियोजना के अन्तर्गत 889 किमी लंबाई के 53 कार्यों में से 691 किमी. के 41 कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव एसए मुरुगेशन एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



