
जमुई। पति मानसिक रोगी होने के कारण ससुर ने बहू को देवर के साथ सोने को मजबूर किया। बिहार के जमुई जिले के खेरा थानाक्षेत्र के एक गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ससुराल वालों के चंगुल से भागकर आई विवाहिता ने जो कुछ भी कहा, वो रिश्तों को तार-तार कर देने वाला था।
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान देवर लगातार उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। ससुराल पक्ष के लोगों के चंगुल से छूटकर भागी पीड़िता ने खैरा थाना में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उसने कहा कि मेरी शादी छह साल पहले उक्त गांव निवासी याकूब अंसारी के पुत्र यूसुफ अंसारी से हुई थी। शादी के बाद मुझे पता चला कि मेरा पति मानसिक रूप से बीमार है। शादी के समय वह अनाथ थी, जिस कारण उसे झांसा देकर एक मानसिक बीमार युवक के साथ उसकी शादी करा दी गयी।
सिरदर्द के दवा के बहाने दी बेहोशी की दवा
पीड़िता ने बताया कि ससुर ने देवर नौशाद अंसारी को सिरदर्द की दवा लाने को कहा। उनके द्वारा दी गई दवाई जब मैंने खाई तब थोड़ी ही देर बाद वह बेहोश हो गयी। जब उसे होश आया तब वह अपने देवर के बिस्तर में थी। इसके बाद उसने ससुर और अन्य लोगों से इसकी शिकायत की, तब उन्होंने कुछ दिन बाद देवर से शादी करा देने का आश्वासन दिया। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी जब मेरी शादी की कोई पहल नहीं की गयी, तो मैंने फिर उनसे बात की, जिसके बाद मुझे पता चला कि उन लोगों ने मेरे साथ धोखा किया है।
पंचायत ने दर्द सुना, लेकिन नहीं मिला न्याय
पीड़िता ने कहा कि इसकी सूचना मैंने अन्य ग्रामीणों को दी तथा गांव में ही इसे लेकर पंचायत भी कराई गयी। पंचायत ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया पर मेरे ससुराल पक्ष के लोगों ने पंचायत के फैसले को मानने से इन्कार कर दिया। इस बाबत किसी तरह मैं वहां से भागकर थाने पहुंची।
थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामला संगीन है। इस दिशा में पुलिस तहकीकात करेगी। आरोपों की सच्चाई का पता लगाया जायेगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।