
जहरीले कोबरा से बच्चे को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मां मात्र कुछ सेकेंडों के अंतराल में ही अपने बच्चे को जहरीले कोबरा से बचा लेती है। महिला की फुर्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वैसे सांप और इंसान में हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहा है। कहा ये भी जाता है कि जब तक इंसान सांप को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, तब तक सांप भी नहीं काटता है। और अगर सांप ने काट दिया तो यदि समय पर इलाज नहीं मिला तो मौत निश्चित है। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चे को कोबरा डंसने ही वाला था कि मां ने चंद सेकेंड में एक झटके से बच्चे को गोद में उठा लिया और कुछ दूर खड़ी हो गयी। देखिये मां की फुर्ती..
वायरल वीडियो में एक घर दिखाई दे रहा है और उसके सामने से गली निकली हुई है। घर से गली में उतरने के लिए कुछ सीढ़ियां बनी हैं। गली में एक सांप आता दिख रहा है। जैसे ही वह घर के पास पहुंचता है, वहीं मां बच्चे को लेकर घर से बाहर निकल रही है बच्चे जैसे ही गली में पहला कदम रखता है उसका पैर कोबरा के ऊपर पड़ जाता है। अचानक सांप भी खतरे को भांपते हुए अपना मुंह पीछे खींच लेता है। बच्चा जब वापस मुड़ता है तो कोबरा उस पर झपटने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक मां की नजर जैसे ही कोबरा पड़ती है, वो बच्चे को एक झटके में खींच लेती है। कोबरा अपना रास्ता निकल जाता है।