कलयुगी बेटे की करतूत, दो सगी बहनों समेत पिता की निर्ममता से हत्या

बागपत। कलयुगी बेटे ने अपने पिता और दो सगी बहनों को धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। यूपी के बागपत से सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गयी है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि गलत चाल-चलन के कारण पिता ने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तिहरे हत्याकांड से बागपत में सनसनी
बागपत जिले के बड़ौत नगर की पट्टी चौधरान में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी दो बहनों और पिता को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तिहरे हत्याकांड की वारदात की सूचना पुलिस को रविवार देर रात लगभग तीन बजे पट्टी चौधरान की कनिष्क विहार कालोनी की गली नंबर चार से मली।
संपत्ति से बेदखल करना बताया जा रहा कारण
ब्रजपाल (60) वर्ष ने गलत चाल-चलन के कारण बेटे अमर को कुछ दिन पहले संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इसी बात से अमर अपने पिता से नाराज चल रहा था। रविवार रात को पिता ब्रजपाल, 25 वर्षीय बहन ज्योति व 17 वर्षीय अनुराधा घर में सो रही थी। उसकी मां शशिप्रभा मकान की छत पर सो रही थीं। तभी अमर ने धारदार हथियार से हमला कर पिता, दो बहनों की हत्या कर दी। मां के विरोध करने पर उसने मां को भी मारने का प्रयास किया।
मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट
शशिप्रभा ने बेटे को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ युवराज सिंह का कहना है कि मामले की तफ्तीश जारी है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जायेगा। शशिप्रभा से घटना की जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने मौके पर सिपाही तैनात कर दिया है।