उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

लेटे हनुमानजी के पैर पखारने पहुंची गंगा, गूंजे बजरंगबली, मां गंगा के जयकारे

Listen to this article

प्रयागराज। उफनाई गंगा की लहरों ने गुरुवार रात संगम स्थित लेटे हनुमानजी का अभिषेक किया। गर्भगृह में मां गंगा के प्रवेश के साथ ही मंदिर में बजरंग बली और भागीरथी के जयकारों से गुंजायमान हो गया। महंत बलवीर गिरि ने पुजारियों, सेवादारों और भक्तों की मौजूदगी में मां गंगा का दुग्धाभिषेक करनेके बाद सविधि आरती उतारी।

गुरुवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मां गंगा ने बड़े हनुमान जी को स्नान कराया। इसी के साथ मां गंगा और बड़े हनुमान जी के जयकारे गूंजे। उधर बेली, कछार के अलावा शिवकुटी, बघाड़ा और सलोरी में गंगा ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को फाफामऊ में गंगा सात सेमी प्रति घंटा और नैनी में यमुना चार सेमी. प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ती रही।

कछार में घरों की तरफ आ रहा पानी
गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी होने से कछार के निचले इलाकों में रहने वालों की चिंता बढ़ गयी है। दोनों नदियों का पानी इन बस्तियों तक पहुंच गया है और यदि जलस्तर में बढ़ोत्तरी नहीं थमी तो एक-दो दिन में पानी कछार और बघाड़ा के लोगों के घरों में घुस जाएगा।

उंचवागढ़ी में बढ़ी बाढ़ की आशंका
ऊंचवागढ़ी के राकेश द्विवेदी का कहना है कि लेेटे हनुमानजी के नहाने के बाद यहां बाढ़ की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए लोगों की नजर रहती है कि कब हनुमान जी स्नान करते हैं। बाढ़ का खतरा एक-दो नहीं बल्कि कछारी इलाकों में फंसे हजारों परिवारों पर है। किला घाट पर रात में जलस्तर में बढ़ोत्तरी के साथ एक नाव भी डूब गयी। एक नाविक का कहना था कि उन्हें अनुमान नहीं था कि इतनी जल्दी पानी आ जाएगा।

किला घाट से काली मार्ग तक हर जगह संगम स्नान
गंगा का जलस्तर बढ़ने से हनुमान मंदिर तथा आसपास के क्षेत्रों का पूरा नजारा ही बदल गया है। गंगा के तेज बहाव के कारण वहां कोई नहीं जाना चाहता। ऐसे में किला घाट से काली मार्ग तक हर जगह गंगा स्नान शुरू हो गया है। पूरे क्षेत्र में संगन जैसा नजारा बन गया है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

प्रशासन अलर्ट, 10 आश्रय स्थल सक्रिय
बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दे दिए गये हैं। फिलहाल 10 आश्रय स्थल सक्रिय कर दिये गये हैं। बस्तियों में पानी घुसने के साथ ही इन आश्रय स्थलों में लोगों को शरण दी जायेगी। बघाड़ा के एनी बेसेंट, महबूब अली इंटर कालेज, वाईएमसीए, कैंट हाईस्कूल, डीएवी इंटर कालेज, चेतना गर्ल्स कालेज, स्वामी विवेकानंद स्कूल, एमएल कान्वेंट, जमुना क्रिश्चियन आदि स्कूलों में राहत शिविर बनाये गये हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button