अग्निवीर परीक्षा देने आया युवक गिरफ्तार, हिरासत से भागकर गंगा में कूदा
यमकेश्वर। अग्निवीर परीक्षा देने कोटद्वार आया युवक चोरी में गिरफ्तार हो गया। उत्तरकाशी के धौंतरी पोस्ट आफिस चुनेर गांव का केदार सिंह भंडारी कोटद्वार अग्निवीर परीक्षा देना आया था, लेकिन चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो गया। गिरफ्तार युवक लघु शंका के बहाने बाहर आया और लक्ष्मणझूला पुल से गंगा में कूद गया।
पिछले सोमवार को तपोवन चौकी पुलिस को क्षेत्र में एक होटल में काम मांगने आये एक संदिग्ध की सूचना मिली। युवक के पास प्लास्टिक का कट्टा था, जिसमें कुछ सिक्के, रुपये और अन्य सामान था। मौके पर पहुंची तपोवन पुलिस को युवक ने बताया कि वह सिक्के और रुपये स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ आश्रम के दानपात्र से चुराए हैं। तपोवन पुलिस ने युवक को लक्ष्मणझूला पुलिस के हवाले कर दिया। https://sarthakpahal.com/
लक्ष्मणझूला पुल से गंगा में कूदा युवक
परमार्थ निकेतन आश्रम प्रबंधन से तहरीर न मिलने के चलते पुलिस ने युवक को एलआईयू भवन के पास स्थित नये भवन में एक सिपाही की हिरासत में छोड़ दिया। रात को युवक लघुशंका के बहाने बाहर निकला और लक्ष्मणझूला पुल की ओर दौड़ पड़ा। पुलिस जब तक युवक को पकड़ती, तब तक उसने लक्ष्मणझूला पुल से गंगा में छलांग लगा दी।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
युवक के गंगा में छलांग लगाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस ने किरकिरी के डर के चलते पहले दिन ऐसी किसी घटना से साफ इंकार कर दिया, लेकिन अखबारों में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने एएसपी पौड़ी शेखर सुयाल को मामले की जांच सौप दी है। एएसपी शेखर सुयाल और सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल दो दिन से ऋषिकेश में मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
बुधवार को केदार सिंह भंडारी के परिजन और ग्राम प्रधान सहित कई लोग लक्ष्मणझूला थाना पहुंचे। परिजनों ने युवक की गिरफ्तारी और फिर हिरासत से भागने पर विरोध जताया। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम भीमगौड़ा से लेकर बैराज तक तलाशी अभियान चला रही है।
युवक को मुनिकीरेती थाना पुलिस ने लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में परमार्थ निकेतन आश्रम में चोरी करने का आरोपी बताते हुए सौंपा था। हालांक मामले में आश्रम की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली। युवक को केवल निगरानी में रखा गया था, लेकिन वह भाग गया। एएसपी पौड़ी को मामले की जांच सौपी गयी है।
यशवंत सिंह चौहान, एसएसपी, पौड़ी गढ़वाल