सात बच्चों का बाप पांचवीं बार बनने जा रहा दूल्हा, बाराती बन पहुंचे बच्चों का हंगामा

सीतापुर। सात बच्चों का बाप को अब पांचवीं बार फिर दूल्हा बनने का शौक चढ़ आया। अपने पिता के पांचवीं बार निकाह की सूचना पर पहुंचे उसके बच्चों और दुल्हन के रिश्तेदारों में मारपीट हो गयी। बच्चों का आरोप था कि उनका बाप पांचवीं बार निकाह करने जा रहा है, जबकि उनकी सात संतानें हैं। मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई की मांग कर रही है।
शहर कोतवाली के मोहल्ला पटिया के रहने वाले एक अधेड़ की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति पांचवीं बार शादी करने जा रहा है। वह सात बच्चों का बाप भी है। इस निकाह के लिए वह अपनी संपत्ति को पांचवीं पत्नी के नाम करने वाला था। पत्नी ने इस मामले की शिकायत कोहना चौकी में की थी, जिसके बाद पुलिस दूल्हे को थाने ले आई।
पत्नी को शिकायत मिली कि उसका पति कोतवाली देहात इलाके में सरदार कालोनी में फिर शादी के लिए गया हुआ है। जिसकी सूचना पाकर दूल्हे की पहली पत्नी और उसके सात बच्चे बाराती बनकर मौके पर पहुंच गये। इस दौरान मौके पर उसका पति नहीं मिला, लेकिन जिसके साथ उसकी शादी होने वाली थी, उसके रिश्तेदार मिल गये। फिर दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हो गयी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने मामले को शांत कराते हुए घायल लोगों का मेडिकल कराया। कोतवाली देहात इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि सरदार कालोनी गांव में ही युवक की पहली पत्नी का मायका भी है। निकाह की सूचना पहली पत्नी को मिली थी, तभी जाकर उसने वहां हंगामा करवाया। पुलिस का कहना है कि इससे पहले युवक ने कितनी शादी रचाई हैं, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मामले में दोनों पक्षों से सुलह-समझौता कराया जा रहा है।