
देहरादून। ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने को अब दो करोड़ मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने नई खेल नीति के तहत पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों के लिए शासनादेश जारी कर दिया। पूर्व में दी जा रही पुरस्कार राशि में 30 से 100 प्रतशत की बढ़ोत्तरी की गयी है।
प्रदेश में खिलाड़ियों पर अब हुई धनवर्षा
प्रदेश के खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर धनवर्षा होने वाली है। प्रदेश सरकार ने नई खेल नीति के तहत पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को पुरस्कार राशि देने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। पूर्व में दी जा रही पुरस्कार राशि में अब 30 से 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। प्रशिक्षकों को खिलाड़ियों को मिलने वाली धनराशि से आधी धनराशि देने का प्रावधान किया गया है।
प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश की नई खेल नीति में पुरस्कार राशि समेत कई ऐसे प्रावधान किये गये हैं, जिससे प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रदेश के भीतर ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को पहले डेढ़ करोड़ अब दो करोड़, रजत पदक विजेता को एक से डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक विजेता को पचास लाख से बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया गया है।
इसी तरह विश्व कप और विश्व चैंपियनशिव में स्वर्ण पदक विजेता को 20 लाख से बढ़ाकर तीस लाख, रजत पदक विजेता को 12 लाख से 20 लाख और कांस्य पदक विजेता को सात लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा इन खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को एक लाख से बढ़ाकर साढ़े सात लाख रुपये दिए जायेंगे।
इसी तरह एशियन खेल में स्वर्ण पदक विजेता को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख, रजत पदक को दस लाख से 20 लाख और कांस्य पदक विजेता को सात लाख से बढ़ाकर 15 लाख और इसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 75 हजार से बढ़ाकर साढ़े सात लाख रुपये मिलेंगे।
ठीक इसी तरह कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता को दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख, रजत पदक विजेता को सात लाख से बढ़ाकर 15 लाख और कांस्य पदक विनर को पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख तथा इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख रुपये दिये जायेंगे।