बदरीनाथ धाम-हेमकुंड साहिब की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी

चमोली। बदरीनाथ धाम-हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ है। शनिवार को मौसम का मिजाज बदला और बदरीनाथ धाम-हेमकुंड साहिब की चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गयी। राज्य के लगभग सभी पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। नर पर्वत, माना पर्वत और नीलकंठ मन्नाग की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है।
राजधानी देहरादून सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून, टिहरी, बागेश्वर जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश का दौर जारी रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है।
पूर्णागिरि धाम के दर्शन पर 19 सितम्बर तक रोक
पूर्णागिरि मार्ग पर लादीगाड़ के पास सड़क पर चट्टान गिरने से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रही। चट्टान लुढकने से ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक आवागमन ठप हो गया। प्रशासन ने मौसम के बदले रुख को देखते हुए पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने पर 19 सितम्बर तक रोक लगा दी है।
चंपावत की बसौटी-रौकुंवर, पुनावे-सिप्टी-न्याड़ी, सूखीढांग-डांडा-मीडार, ठुलीगाड़-भैरव मंदिर, डूंगराबोरा-चकसिलकोट, बगोटी-डूंगरालेटी, बांकू-सुल्ला पाशम, बाराकोट-मिर्तोली सहित कई सड़कें बंद हैं। कुल मिलाकर बारिश के कारण चंपावत की 14 सड़कों पर यातायात रोक दिया गया है। https://sarthakpahal.com/