यमकेश्वर। पटवारी वैभव प्रताप सिंह अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के साथ संबंध को लेकर बहुत सुर्खियां बटोर चुके हैं। पटवारी वैभव प्रताप सिंह अचानक मीडिया के सामने प्रकट हो गये। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मेरी गिरफ्तारी की खबर झूठी है। उनका कहना था कि अंकिता की हत्या को लेकर अगर मैं दोषी हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। उनका कहना था कि मैंने इस मामले में जो मेरी ड्यूटी बनती थी, पूरी तरह निभाई।
अगर मैं दोषी हूं तो सजा भुगतने को तैयार हूं
शनिवार को पटवारी साहब अचानक मीडिया के सामने हाजिर हो गये। एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, इसका अंदाजा आप खुद भी लगा सकते हैं। उनका कहना था कि अंकिता के मामले में मैंने कोई कार्रवाई नहीं की, यह सरासर झूठ है। पुलकित ने मुझे फोन पर सूचना दी तो मैंने उसके घर का नंबर मांगा था, मगर नहीं मिला। पुलकित से अंकिता का आधार कार्ड लेने के बाद मैंने उसे अपने लेखपाल के ग्रुप में शेयर किया, जिसके बाद श्रीकोट के लेखपाल ने बताया कि अंकिता के पिता इस गांव के रहने वाले हैं। तब जाकर वहां के पटवारी से अंकिता के पिता का नंबर लिया गया। https://sarthakpahal.com/
मैं यमकेश्वर में तैनात हूं और महिलाओं का सम्मान करता हूं
पटवारी ने कहा कि वह हर जांच के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया मुझे दोषी ठहरा रहा है। मैं पिछले साढ़े चार साल से यमकेश्वर में कार्यरत हूं और महिलाओं के प्रति मैं विशेष सम्मान रखता हूं। पुलकित से उनकी सिर्फ राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर बात होती थी। मुझे पुलकित की कोई क्राइम हिस्ट्री की जानकारी नहीं है। रिजार्ट में बुलडोजर की कार्रवाई की भी उनको जानकारी नहीं है।
हालांकि पटवारी साहब की बातों में कितनी सच्चाई है, यह तो अब एसआईटी की जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस बात में भी सच्चाई है कि सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद पटवारी वैभव प्रताप और पुलकित की फोटो भी तेजी से प्रसारित हुई थी।