ऋषिकेश। तपोवन के पास बुधवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। कार में सवार तीन लोग हादसे में घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने अंधेरे में टार्च के सहारे तीनों घायलों को खाई से सकुशल निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तपोवन के पास बुधवार देर रात एक कार खाई में गिर गयी। मुनिकीरेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कार 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी। सूचना पर पुलिस टीम एसडीआरएफ टीम के साथम मौके पर पहुंची।
रात के अंधेरे में टार्च जलाकर किया रेस्क्यू
एसडीआरएफ ढालवाला प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ रात के अंधेरे में टार्च की रोशनी में हादसे में घायल तीनों लोगों को गहरी खाई से निकाला।
लेमन ट्री होटल के स्टाफ हैं तीनों
तीनों व्यक्ति लेमन ट्री होटल तपोवन में होटल में काम करते हैं, जो कि छुट्टी होने पर होटल से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। अचानक अनियंत्रित होकर कार खाई में गिर गयी और नदी के पास जाकर रुक गयी। एक घायल को पैदल जबकि दो अन्य लोगों को स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
तीनों का ऋषिकेश में चल रहा है इलाज
घायलों में मनीष बोहरा (24) पुत्र मदन बोहरा निवासी पिथौरागढ़ होटल में एचआर के पद पर कार्यरत है। सुमन चौहान (33) पुत्र अब्बल सिंह निवासी किरानु उत्तरकाशी और राजेश (29) पुत्र लक्ष्मी चंद निवासी जखमोला शिवाजी नगर ऋषिकेश को उपचार के लिए ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू करने वाली टीम में निरीक्षक कविंद्र सजवाण, हेड कांस्टेबल दरमान सिंह, पंकज बिष्ट, मनमोहन सिंह, किशोर कुमार, सुमित तोमर, मातबर सिंह और पेरामेडिक्स अमित कुमार शामिल थे। https://sarthakpahal.com/