
कोटद्वार। उत्तराखंड के बेहद चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों की पैरवी कर रहे अधिवक्ता अमित सजवाण ने व्यक्तिगत कारणों से केस छोड़ दिया है। वहीं, अपर जिला न्यायालय सिम्मचौड़ कोटद्वार ने अभियोग पक्ष की ओर दिया गया प्रार्थना पत्र को भी खारिज कर दिया है। अभियोग पक्ष की ओर प्रार्थना पत्र केस मजबूत करने के लिए हत्याकांड में आपराधिक षडयंत्र एवं काॅमन इंटेंशन जोड़ने की मांग की गई थी।
अंकिता हत्याकांड को लेकर आरोपियों की ओर से केस लड़ रहे कोटद्वार के एडवोकेट अमित सजवाण ने केस से नाम लिया वापस ले लिया है। उन्होंने केस छोड़ने को लेकर व्यक्तिगत कारण बताए हैं। https://sarthakpahal.com/
अंकिता भंडारी हत्याकांड में अभियोग पक्ष के अधिवक्ता ने बताया की हत्यारों को उनके अपराध की कड़ी सजा मिलेगी। सरकार दोषियों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा उत्तराखंड की बेटी अंकिता व उसके परिजनों को न्याय मिलेगा।