
डोईवाला। डोईवाला मंत्री प्रेमचंद के भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिनदहाड़े हई डकैती से सन्न रह गया। एक घंटे तक नंगा नाच करते रहे डकैतों की इस घटना से पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
एक घंटे तक करते रहे नंगानाच
डोईवाला में घराट गली में मंत्री प्रेमचंद के भाई शीशपाल का घर है। वे प्रापर्टी डीलिंग का व्यवसाय करते हैं। डोईवाला चौक पर उनकी दुकान है। कल बदमाशों ने दिनदहाड़े उनके घर पर धावा बोल दिया। छह बदमाशों ने शीशपाल अग्रवाल की पत्नी सहित दो महिलाओं को बंधक बनाकर घर में तसल्ली से लगभग एक घंटे तक लूटपाट की। हैरानी की बात यह रही कि एक घंटे तक डकैतों के नंगानाच की किसी को भनक तक नहीं लगी। डकेतों ने उनकी पत्नी ममता सहित दो महिलाओं को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया।
लगभग एक करोड़ की डकैती का अनुमान
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार दोपहर शीशपाल के कुछ लोग आए और 10 मिनट रुकने की बात कही और घर के अंदर चले गये। उस समय घर में शीशपाल की पत्नी ममता और दो नौकरानी मौजूद धीं। इसके बाद बदमाशों ने तमंचा और चाकू दिखाकर महिलाओं को बंधक बना लिया। इसके बाद घर में रखी बड़ी मात्रा नकदी और ज्वेलरी लूटकर चलते बने।
सीटीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
सूचना पाते ही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी मौके पर पहुंच गये। एसएसपी का कहना है कि सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हो चुके हैं, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा।
हम मर्डर करने आए हैं, हमें छुपने की जगह चाहिए
नौकरी लक्ष्मी देवी का कहना है कि जब घर के अंदर पांच लोग घुसे तो उन्होंने सोचा कि मालिक के परिवार के लोग होंगे। उन्होंने नौकरानी से कहा कि हमें छुपने की जगह चाहिए। हम किसी का मर्डर करने आए हैं। इसके बाद उन्होंने तीनों महिलाओं को बंधक बनाया और आराम से डकैती को अंजाम देकर फरार हो गया। इसके बाद एक नौकरानी ने अपने बंधे हाथ खोले और बाहर जाकर शोर मचाया, तो पड़ोसियों ने शीशपाल और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। https://sarthakpahal.com/