
स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हारकर पाकिस्तानियों के दिल टूट गये। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी काफी नाराज और दुखी हैं और अपनी खीज तरह-तरह से निकाल रहे हैं।
विश्व कप के फाइनल मुकाबले में हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के 49 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से बनाए गये 52 रन की बदौलत पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी। देखिये वीडियो
इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रन का मामूली सा लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में देखिये पाकिस्तानी किस तरह अपनी खीझ उतार रहा है।
ये पाकिस्तानी फैन्स दिल तोड़ने वाली हार से इतनी दुखी है कि अपने मोबाइल को ही तोड़ रही है। देखिये
पाकिस्तान की हार पर मोहम्मद शमी ने शोएब अख्तर से लिए मजे
मोहम्मद शमी ने शोएब अख्तर से मजे लेकर कहा, ‘इसे कहते हैं करमा।’ किस्मत की बदौलत फाइनल तक का सफर करने वाली पाकिस्तानी टीम को फाइनल में हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली है। दरअसल इंग्लैंड से सेमीफाइनल हारकर भारत की बड़ी किरकिरी हुई थी। इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भी भारत को जमकर लताड़ लगाई थी और अब फाइनल में हारने के बाद भारतीय फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी खिंचाई करने से रोक नहीं पा रहे हैं।
पाकिस्तान की हार के बाद एक भारतीय फैंस पाकिस्तानियों से मजे लेकर पूछते हुए कहता है कि ‘और भाई आ गया स्वाद’? देखिये वीडियो