ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, पूर्व विधायक ने की शिकायत, देखें वीडियो

कुशीनगर। सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो हो रहा है। गुरुवार को खड्डा रेलवे स्टेशन पर कप्तानगंज की जाने के लिए खड़ी थी। स्लीपर कोच में कुछ लोगों ने ट्रेन में चादर बिछाकर नमाज पढ़नी शुरू कर दी। इस दौरान यात्रियों को आने-जाने में असुविधा हुई तो अन्य लोगों को नमाज के खत्म होने का इंतजार करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने इस मामले में जांच बिठा दी है।
कुशीनगर जिले के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो शुक्रवार की देर रात कुशीनगर में वायरल हो गया। खड्डा स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस कप्तानगंज की ओर जा रही थी। इस वीडियो में ट्रेन के स्लीपर कोच में कुछ लोग चादर बिछाकर नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। इस दौरान यात्रियों के आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। पूर्व विधायक ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो के आधार पर रेलवे ने जांच शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक दीपलाल भारती का कहना है कि जैसे ही वे गाड़ी में चढ़े तो उन्होंने देखा कि स्लीपर कोच में कुछ लोग नमाज पढ़ रहे हैं। लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने रेलवे से शिकायत कर कहा कि वे कप्तानगंज जाने के लिए रेलगाड़ी मेें सवार हुए थे, लेकन ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढ़े जाने के कारण उनको दूसरे कोच में जाना पड़ा। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। हालांकि नमाज पढ़ने वाले कौन थे और कहां जा रहे थे, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक समय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। https://sarthakpahal.com/
नमाज के कारण सिमटे यात्री
ट्रेन में नमाज के चलते एक तरफ जहां यात्रयों का रास्ता बंद हो गया, वहीं जो यात्री रेलगाड़ी में बैठे थे, वह भी नमाज पूरा होने तक अपनी सीट पर सिमट कर रह गये। इस दौरान कई यात्रियों ने शौचालय जाने का प्रयास किया तो उन्हें नमाज का हवाला देकर रोक दिया गया। नमाज पढ़ने वाले लोगों के साथ एक व्यक्ति जो सीट पर बैठा है, आने-जाने वालों को हाथ से रुकने का इशारा कर रहा है।