उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिवीडियोशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

अग्निवीर बनने में विफल युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया वीडियो देखिये

Listen to this article

बागेश्वर। तीन साल से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा कमलेश आखिरकार हार कर आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। अग्निवीर भर्ती का परिणाम घोषित होते ही वह इस कदर टूटा कि मौत को ही गले लगा लिया। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट में कई वीडियो अपलोड किये, जिसमें उसने चयन न होने की हताशा अपनी योग्यताओं की चर्चा करते हुए की। युवक के इस कदम से परिवार ही नहीं बल्कि क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के कपकोट थाना क्षेत्र के फरसाली मल्ला देश निवासी 21 साल के कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी काफी समय से सेना में जाने की तैयारी कर रहा था। उसने अगस्त में अग्निवीर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा दी थी, जिसमें वो विफल रहा। आत्महत्या करने से पहले कमलेश का झकझोर देने वाला वीडियो देखिये

शारीरिक दक्षता और मेडिकल पास कर चुका था
सोमवार को अनिवीर का परिणाम घोषित होते ही वो काफी हताश हो गया और सल्फाश की गोली खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर दी। परिजन उसे तुरंत कपकोट चिकित्सालय ले गये, जहां उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अग्निवीर की भर्ती में शारीरिक दक्षता और मेडिकल पास कर चुके कमलेश को पूरा भरोषा था कि वह पास हो जायेगा, लेकन लिखित परीक्षा में असफल होने पर उसका धैर्य जवाब दे गया।

आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर डाले स्टेटस
आत्महत्या करने से पहले कमलेश ने सोशल मीडिया पर कुछ स्टेटस डाले थे, जिससे परिवारवलों को अहसास हो गया था कि वह तनाव में है और कुछ अनहोनी हो सकती है। जब घरवालों ने उसकी तलाश की तो वो घर के पास ही तड़पता हुआ मिला। कमलेश ने अपने स्टेटस में बताया कि एनसीसी का सी सर्टिफिकेट होने और अन्य परीक्षाओं में अच्छे नंबर होने के बावजूद भी उसे असफल घोषित कर दिया गया। वहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी का कहना है कि फिजिकल में उसके पूरे नंबर थे, ऐसे में उसका चयन न होना संदेह के घेरे में है। उन्होंने असफल होने पर युवाओं से इस तरह के कदम न उठाने की अपील की।

ताजा और तेज खबरों के लिए देखिते रहिये सार्थकपहल डाट काम https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button