खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियोशिक्षा

आस्ट्रेलिया में खूब चमक रहा है भारत का ‘सूर्य’, अविश्वसनीय छक्के का वीडियो देखिये

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क। आस्ट्रेलिया में भारत का ‘सूर्य’ खूब चमक बिखेर रहा है। प्लेयर आफ द मैच चुने गये सूर्यकुमार यादव के द्वारा लगाया गया छक्का को देखकर किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है। टी20 विश्व कप में उनकी बल्लेबाजी की चारों तरफ चर्चा होने लगी है। कोई उन्हें सुपर से ऊपर कह रहा है तो उनकी तुलना एबी डीविलियर्स से कर रहा है।

आखिरी 27 गेंद पर ठोके 85 रन
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गये आखिरी ग्रुप मैच में एक समय भारतीय टीम 101 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी तब लग रहा था कि यहां से टीम का उबरना मुश्किल है। इसके बाद सूर्य ने गेयर बदला और फिर ऐसा खेल दिखाया कि जिम्बाब्वे के हर गेंदबाज के जेहन में डर समा गया। मात्र 25 गेंद में चार छक्के और 6 चौके की मदद से सूर्य कुमार यादव ने 61 रन की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को न केवल संकट से उबारा बल्कि भारी जीत भी दिला दी। टी20 विश्व कप में उन्हें दूसरी बार प्लेयर आफ दे मैच के खिताब से नवाजा गया।

सूर्य का अविश्वसनीय छक्का

विश्व कप क्रिकेट में एबी डिविलियर्स को मिस्टर 360 का खिताब मिला है, क्योंकि जब भी वो क्रीज पर आते थे तो कहां से गेंद को उड़ा दे किसी को पता नहीं होता था। वो किसी भी गेंद पर शाट मारने की क्षमता रखते थे और अब यही अंदाज भारत के ‘सूर्य’ सूर्य कुमार यादव में भी देखा जा रहा है। जिम्बाब्वे की खिलाफ लगाया गया उनका छक्का अविश्वसनीय छक्का कहा जा रहा है। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मारा गया उनका छक्का देखकर हर क्रिकेट प्रशंसक हैरान है। जिस गेंद पर उन्होंने छक्का उड़ाया, वो आफ स्टंप के काफी बाहर जा रही थी। सूर्य ने गेंद की लाइन में आकर घुटनों पर बैठते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से गेंद को ऐसे उठाया कि हर क्रिकेटप्रेमी हैरान रह गया। ऐसे कमाल के शाट विश्व क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलते हैं।

‘मुझे लगता है कि वह एक अलग ग्रह से आया है। वह सबसे अलग है। उन्होने जितने रन बनाए वो केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं, बल्कि विश्व के शीर्ष गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं।’ वसीम असरम

वसीम अकरम के बाद वकार यूनिस ने कहा कि बालर जाए तो कहां जाए ऐसे बल्लेबाज के खिलाफ योजना बनाना बहुत कठिन है।

मैच के बाद सूर्य ने टीम की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ‘इससे बेहतर फीलिंग नहीं हो सकती है’। सूर्या की इस पोस्ट पर विराट कोहली ने कमेंट किया ‘अलग लेवल’। कोहली सूर्य की अद्भुत पारी की पहले भी प्रशंसा कर चुके हैं। https://sarthakpahal.com/

मैच के बाद दर्शकों ने भी अपने-अपने अंदाज में खूब लुत्फ उठाया। देखिये वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button