पाली (राजस्थान)। एयरफोर्स अधिकारी गुलाब सिंह नेगी उत्तराखंड के रहने वाले थे। वे गुजरात के कच्छ में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। सड़क हादसे में उनकी पत्नी, बेटी और बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को सुमेरपुर के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है।
डिवाइडर से टकराकर कार चकनाचूर
राजस्थान के पाली के सुमेरपुर में हुए इस सड़क हादसे में एयरफोर्स अधिकारी की पूरे परिवार सहित मौत हो गयी। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक की टक्कर से कार की चीथड़े उड़ गये। चारों शव उसी कार में फंसे रह गये। हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शवों को कार से बाहर निकाला। पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गयी। शवों को सुमेरपुर के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने फोन कर मृतकों को परिजनों को सूचित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा पाली-सुमेरपुर बार्डर पर शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स अधिकारी गुलाब सिंह नेगी कार से गुजरात के कच्छ-भुज अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी अनिता नेगी, बेटा अनिरुद्ध और 10 साल की बेटी भी मौजूद थी। शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे 62 पर बीपी पेट्रोल पंप के करीब उनकी कार सामने से आ रहे आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क में पलट गयी और सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हाईवे पर चीख-पुकार मच गयी। जब तक लोगों ने शवों को बाहर निकाला, तब तक सबकेसब दम तोड़ चुके थे।
ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिते https://sarthakpahal.com/