कप्तान साहब कोतवाली के अंदर और गाड़ी से केस डायरी निकालकर भाग गया बंदर

कन्नौज। बंदर कभी डीएम का चश्मा लेकर भाग जाता है तो कभी दारोगा जी की टोपी ही गायब कर देता है। इतना ही नहीं कहीं-कहीं तो बंदरों ने कोतवाली के अंदर घुसकर भी खूब उत्पात मचाया। ठीक इसी तरह का एक मामला कन्नौज से सामने आया है।
सोमवार को दारोगा जी की खड़ी बाइक से बंदर कुछ केस डायरी निकाल कर ले गये और उसे फाड़कर तार-तार कर दिया। आफिस में बैठे दारोगा जी को जब तक इस बारे में कुछ पता चलता, तब तक को बंदर अपना काम पूरा कर चुके थे। यूपी में बंदरों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। और अब तो यूपी ही क्या उत्तराखंड में भी हर जगह चाहे वो रेलवे स्टेशन हो, बस स्टाप हो या फिर सार्वजनिक स्थल, बंदरों का रेला हर जगह मिल जाएगा। कई बार तो बंदर सामान उठाकर भाग जाते हैं और जब तक यात्री उन्हें कुछ खिलाने-पिलाने को नहीं देते, तब तक उनका सामान वापस हीन नहीं करते। कई बार तो यात्री अपना सामान वापस पाने के लिए घंटों परेशान रहते हैं।
सोमवार को कुछ ऐसा ही मामला सदर कोतवाली में हुआ। कोतवाली के दारोगा रोहित सिंह अपनी बाइक खड़ी करके आफिस के अंदर बैठकर कुछ जरूरी काम निपटा रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी में पड़ी केस डायरी को बंदर निकाल ले गये और उसे फाड़कर उसके चीथड़े उड़ा दिया।
ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/