
हल्द्वानी। हल्द्वानी में रेलवे, प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने आज से रेलवे की भूमि की पिलर बंदी शुरू कर दी है। सुबह अतिक्रमण वाले क्षेत्र में टीम के पहुंचते ही भारी विरोध शुरू हो गया। कड़कड़ाती ठंड में हजारों महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग नारेबाजी करते हुए बीच सड़क पर धरने पर बैठ गये।
बनभूलपुरा वाले सभी रास्ते ब्लाक
पुलिस ने बनभूलपुरा आने वाले सारे रास्तों को सील कर दिया है। इसके साथ दंगाइयो को पकड़न के लिए एक दंगा वाहन भी खड़ा कर दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर जनता के विरोध के बावजूद पुलिस सख्ती से काम कर रही है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। विरोध की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एडीएम मनीष सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, सीओ भूपेंद्र धोनी मौके पर पहुंच गये।
पहले हमें बसाओ, फिर उजाड़ो
छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तख्तियां लिए बीच सड़क पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने हाथों में पोस्टर ले रखे हैं, जिनमें लिखा है, ‘पहले हमें बसाओ, फिर उजाड़ो’, ‘हमारे बुजुर्ग मां-बाप कहां जाएंगे’, ‘हमो घरों में माता-पिता बुजुर्ग हैं’ आदि नारे लगी तख्तियां लिए छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग धरना दे रहे हैं।
रेलवे की 78 एकड़ भूमि पर बने 4365 भवन होंगे ध्वस्त
हाईकोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे 78 एकड़ जमीन पर बने 4365 मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है। विरोध स्वरूप हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इन प्रदर्शनकारियों को विपक्षी नेताओं का भी साथ मिल रहा है। लोगों का कहना है कि हम यहां पर दशकों से बसे हैं, अब हमारे घर उजाड़ दिए जाएंगे, हम कहां जाएंगे। स्कूल में पढ़ रहे हमारे बच्चों का भविष्य चौपट हो जाएगा।
अतिक्रमणकारियों के लाइसेंसी हथियार जमा कराने के निर्देश
रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान शस्त्रों के दुरुपयोग की संभावना का अंदाजा लगाते हुए डीएम धीरज गर्ब्याल ने बनभूलपुरा थाने के एसओ को उस क्षेत्र के सभी लाइसेंसी असलहे जमा कराने के आदेश दिये हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र में 246 शस्त्र लाइसेंस हैं। आदेश के बाद पहले दिन 10 शस्त्र लाइसेंस जमा किये गये। https://sarthakpahal.com/