यमकेश्वर। आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना पौड़ी की पुलिस कप्तान श्वैता चौबे नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंची। उन्होंने नीलकंठ मंदिर क्षेत्र में पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सीओ श्रीनगर और लक्ष्मण झूला के एसएसओ को जरूरी निर्देश दिये।
महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं जल चढ़ाने
देश के विभिन्न राज्यों से महाशिवरात्रि पर्व’ के दिन नीलकण्ठ महादेव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। अधिक भीड़-भाड़ के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था’ के दृष्टिगत एसएसपी श्वेता चौबे ने महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गरूड़चट्टी, बाखाला तिराहा, पीपलकोटी, जिला पंचायत पार्किग, टैक्सी यूनियन पार्किंग, मन्दिर परिसर’ आदि कई क्षेत्रों का जायजा लिया।
यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के दिये निर्देश
यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त और सुव्यवस्थित करने, जिला पंचायत से समन्यव स्थापित कर नीलकंठ मन्दिर आने वाले ’शिवभक्तों की सुविधा के लिए पार्किग व्यवस्था बनाने, पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्तों के लिये पानी की व्यवस्था करने एवं पार्वती मन्दिर से नीलकंठ मन्दिर परिसर तक पैदल ढलान वाले रास्ते पर बीच-बीच में लकड़ी के बैरियर’ लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देश दिया।
इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि भगवान शिव ने इसी स्थान पर समुद्र मंथन से निकला विष ग्रहण किया गया था। पौड़ी गढ़वाल जिले के मणिकूट पर्वत पर स्थित मधुमती और पंकजा नदी के संगम पर स्थित इस मंदिर के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि नीलकंठ महादेव के दर्शन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।