तीन दिन पहले और बाद तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं दूसरे राज्यों से आने वाले परीक्षार्थी

देहरादून। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 12 फरवरी को दोबारा हो रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सरकार ने एक बड़ी राहत और दे दी है। दूसरे राज्य से आने वाले अभ्यर्थी उत्तराखंड की बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
परीक्षा स्थल तक आने-जाने की मुफ्त यात्रा की सुविधा
पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी 9 से 12 फरवरी तक किसी भी दिन अपने गंतव्य स्थल से परीक्षा स्थल तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे, जबकि लौटते हुए वह 12 से 15 फरवरी तक इसका लाभ ले सकेंगे। इससे पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को लाभ होगा, जिन्हें परीक्षा स्थल वाले शहर तक पहुंचने के लिए एक से दो दिन का समय लगता है। उन्हें प्रवेश-पत्र के आधार पर परीक्षा के दिन परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा के आदेश तो पहले ही कर दिए थे, लेकिन दूसरे राज्य से आने वाले अभ्यर्थी उत्तराखंड की बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि मुफ्त यात्रा की सुविधा नौ फरवरी से 15 फरवरी तक मान्य होगी। यदि कोई अभ्यर्थी दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश या हरियाणा से हैं तो वह भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेगा। यदि एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच में उत्तर प्रदेश का भू-भाग भी पड़ता है, तब भी यात्रा मुफ्त रहेगी। सभी मंडल व डिपो प्रबंधकों के परिचालकों को इस संबंध में सूचित करने के आदेश दिए गए।
लेखपाल भर्ती परीक्षा इसी वर्ष आठ जनवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा के चार दिन बाद इसका पेपर लीक होने का पर्दाफाश स्पेशल टास्क फोर्स ने किया था। इसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई। सरकार के आदेश पर राज्य लोक सेवा आयोग इसकी परीक्षा दोबारा 12 फरवरी को आयोजित करा रहा है। सरकार ने अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क से राहत देते हुए मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के आदेश दिए थे। https://sarthakpahal.com/