क्या आपके टीवी में भी चल रहे हैं कई चैनल ब्लाक? क्या है इसके पीछे की वजह?

देहरादून। कई सारे टॉप चैनलों ने केबल ऑपरेटरों के लिए अपने सिग्नल को बंद कर दिया है। जिस वजह से इन चैनलों के दर्शकों को ब्लैक ऑउट का सामना कर रहे हैं। केबल ऑपरेटरों के लिए अपने सिग्नल को बंद करने वाले चैनल में जी एंटरटेनमेंट, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और डिज्नी स्टार जैसे चैनल शामिल हैं। चैनलों और केबल ऑपरेटर्स के बीच यह विवाद चैनलों द्वारा दाम बढ़ाने के चलते शुरू हुआ है। कंपनियों ने अपने टैरिफ में 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है, लेकिन मस्टी सिस्टम आपरेटरों ने इन बढ़ी दरों को मानने से इनकार कर दिया है, इसलिए ये चैनल इस समय ब्लाक चल रहे हैं।
प्रदेश में करीब पौने दो लाख ग्राहक प्रभावित
ब्राडकास्टर ने इन चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया है। क्योंकि, चैनलों को केबल आपरेटर के माध्यम से घर-घर प्रसारण की सुविधा देने वाले एमएसओ (मल्टी सिस्टम आपरेटर) ने चैनलों की बढ़ी हुई दरों को मानने से इन्कार कर दिया है। वे ब्राडकास्टर के साथ बढ़ी हुई दरों के साथ अनुबंध करने को भी तैयार नहीं हैं। इस स्थिति को देखते हुए संबंधित एमएसओ के लिए चैनल के प्रसारण की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इससे देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों और कस्बों में पौने दो लाख ग्राहक अपने पसंद के तमाम कार्यक्रम नहीं देख पा रहे हैं।
टैरिफ में करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी
चैनलों के प्रसारण का अधिकार एमएसओ को देने वाली कंपनियों (सोनी, जी, स्टार आदि) ने टैरिफ में करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। ट्राई (टेलीकाम रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया) ने भी ब्राडकास्टर के नए बढ़े हुए टैरिफ को स्वीकृति प्रदान कर दी है। लिहाजा, ब्राडकास्टर ने तमाम एमएसओ को नए टैरिफ के अनुरूप अनुबंध के लिए कह दिया। डेन नेटवर्क के ब्लाकक िया गया है। फिलहाल अभी सिटी केबल और ब्ल्यू स्काई नेटवर्क के ग्राहकों की सेवाएं बहाल चल रही हैं।
दून में 65 हजार ग्राहक प्रभावित
दून में डेन नेटवर्क के करीब 40 हजार ग्राहक हैं। वहीं, उत्तराचंल केबल नेटवर्क (यूसीएन) के 25 हजार ग्राहक हैं। प्रदेशभर की बात करें तो दोनों नेटवर्क के पास पौने दो लाख ग्राहक हैं। अगर नया टैरिफ लागू किया जाता है तो इनका बेसिक पैक 500 रुपये तक पहुंच जाएगा, जो इस समय 300-350 रुपये तक है। https://sarthakpahal.com/
ओटीटी से घटे ग्राहक अब संकट और बढ़ा
विभिन्न एमएसओ चिंता कर रहे हैं कि नए टैरिफ को ग्राहकों पर लागू करने के बाद कनेक्शन तेजी से घट सकते हैं। पहले ही विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म के चलते ग्राहकों की संख्या में काफी कमी आ चुकी है। इस चिंता को जाहिर करते हुए एमएसओ ने ट्राई को पत्र लिखकर चैनलों का टैरिफ कम करने की मांग उठाई है।