उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिवीडियो

यूपी में ‘काबा’ पर विधानसभा में बोले सीएम योगी “अरे ‘बाबा’ बा ना” तो गूंजने लगे ठहाके देखिये video

Listen to this article

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में शनिवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष की ओर से लाया गया धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पारित हो गया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने यह घोषणा की कि बहुमत न होने से विपक्षी दलों का संशोधन प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया। वैसे भी योगी आदित्यनाथ का हाजिर जवाबी मेंं कोई मुकाबला नहीं होता।

यूपी विधानसभा का बजट सत्र अब तक हंगामे से भरपूर रहा है। बयानबाजी के अलावा शेरो शायरी भी खूब सुनने को मिल रही है। शुक्रवार को प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर के बाद विधानसभा में उत्‍तेजना भरा माहौल था। इसी के बीच शनिवार को राज्‍यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने चर्चा में रहे लोकगीत ‘यूपी में का बा’ की तर्ज पर कह दिया, यूपी में ‘बाबा’ बा ना, तो सदन में ठहाके गूंजने लगे। वे बोले, ‘लोग कहते हैं कि उत्‍तर प्रदेश में का बा, अरे ‘बाबा’ बा ना। कुछ नहीं तो हम तो है। इससे भी परेशान हैं। परेशानी तो हर व्‍यक्ति की समझी जा सकती है।’

इस तरह योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्ष के साथ-साथ लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर भी चुटकी ली जिनका गाना ‘यूपी में का बा’ आजकल बहुत चर्चा में है। उनके इस गाने पर यूपी पुलिस ने उन्‍हें नोटिस भेजा है। उनसे सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं। फिलहाल, नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था जिसमें वह एक अस्‍पताल में इलाज करा रही हैं, साथ ही लिखा है कि डॉक्‍टर ने तनाव लेने को मना किया है।

अखिलेश की रणनीति पर हिंदुत्व कार्ड चलाकर फेरा पानी
दो माह से पिछड़ों की गोलबंदी के सहारे सपा मुखिया अखिलेश यादव की तैयार हो रही चुनावी चौसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व कार्ड चलाया है। सपा ने रामचरित मानस की जिस चौपाई को आधार बनाकर सियासी फसल काटने की योजना बनाई थी, योगी ने उसकी प्रतियां जलाने को 100 करोड़ हिंदुओं का अपमान बताकर उनकी रणनीति पर पानी फेरने का प्रयास किया है। कानून-व्यवस्था के मामले में माफिया के खिलाफ योगी के आक्रामक तेवर और मानस की चर्चा में रही चौपाई की उनकी व्याख्या ने सब कुछ साफ कर दिया है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button