
देहरादून। उत्तराखंड के 151 लोग यूक्रेन में फंसे हैं, जिनमें 13 लोग पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही घमासान लड़ाई के बीच दो सौ पचास भारतीय छात्रों को इंडियन एंबेसी ने सुरक्षित रोमानिया तक पहुंचा दिया है, जहां से इन सभी को जल्द एयर लिफ्ट कर दिया जायेगा। यूक्रेन में पढ़ रही पौड़ी गढ़वाल की श्रीनगर की आकांक्षा ने बताया कि वो ठीक है और अपने सभी साथियों के साथ सुरक्षित रोमानिया पहुंच चुकी है।
रूस व यूक्रेन के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए शासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये गए हैं। अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 112 पर अब तक उत्तराखंड के 151 लोग की सूचना मिली है। इसमें देहरादून के 39, ऊधमसिंह नगर 20, टिहरी जिले10, अल्मोड़ा एक, चमोली दो, चंपावत चार, पिथौरागढ़ दो उत्तरकाशी सात, पौड़ी गढ़वाल 13, हरिद्वार 26, रुद्रप्रयाग पांच, नैनीताल से 22 नागरिकों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है।
यूक्रेन में फंसे व्यक्ति 01352726066, 1077 (टोल-फ्री) व 7534826066 पर फोन कर नाम, यूक्रेन में पता, मोबाइल नंबर आदि का विवरण दर्ज करा सकते हैं। ई-मेल से deoc.pgrc.ddn@gmail.com पर भी जानकारी भेज सकते हैं। इसके अलावा सहायता के लिए आपातकालीन नंबर 112 पर भी काल कर सकते हैं।