उत्तरप्रदेशक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

महिला SI इंस्पेक्टर से बोली, ‘मैं आपकी बेटी के समान हूं’… ऐसी हरकत करते शर्म नहीं आती, चैट वायरल

Listen to this article

नोएडा। उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का आलम क्या है, इसका अंदाजा इस महिला SI की दर्दभरी चिट्ठी से समझ सकते हैं, जिसे उसने नोएडा की महिला सुरक्षा डीसीपी को लिखा है। अपनी चिट्ठी में महिला सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर पर जानबूझकर बुरी नीयत से छूने के साथ ही वॉट्सऐप पर मैसेज करके छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।

नोएडा के थाना फेस-2 में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में लिखा, ‘थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। होलिका दहन के दिन मेरी ड्यूटी ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में लगी थी, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने ड्यूटी हटाकर मुझे अपने साथ रखा और अगले दिन रंग लगाने के बहाने बुरी नीयत से मुझे छूआ।

SI

महिला सब इंस्पेक्टर (SI) ने अपनी शिकायत में आगे लिखा कि, ‘जब इंस्पेक्टर ने मुझे बुरी नीयत से टच किया तो मैंने उनसे कहा कि सर आपको अपनी सीमाओं में रहना चाहिए, एसएचओ हैं तो अपनी पद की गरिमा बनाए रखिए। मैं आपकी बेटी के बराबर हूं, इतना आपको पता होना चाहिए… । इसके बावजूद इंस्पेक्टर नहीं समझे और वह व्हाट्सएप पर मैसेज करने लगे। https://sarthakpahal.com/

महिला सब इंस्पेक्टर ने इस संबंध में DCP महिला सुरक्षा को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने होली के दिन रंग लगाने बहाने छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है। साथ ही थाना प्रभारी की वॉट्सऐप चैट भी वायरल की है। इस मामले को नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लिया और जांच के लिए विशाखा गाइडलाइन के तहत तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button