उत्तराखंड जल विद्युत निगम में तैनात ऋषिकेश के इंजीनियर ने फांसी लगाई

उत्तरकाशी। उत्तराखंड जल विद्युत निगम जोशियाड़ा में तैनात ऋषिकेश के जूनियर इंजीनियर ने जोशियाड़ा स्थित अपने आवास पर फांसी से लटक कर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जूनियर इंजीनियर के परिजनों को इस घटना के बारे में तुरंंत अवगत करा दिया गया है।
एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार को उत्तराखंड जल विद्युत निगम लि. जोशियाड़ा में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत वीरेंद्र कुमार (30 साल) ने रविवार को दोपहर में करीब तीन बजे के आसपास अपने जोशियाड़ा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे लेकर पंचनामे की कार्रवाई में जुट गई। https://sarthakpahal.com/
जूनियर इंजीनियर ने खुदकुशी क्यों की, फिलहाल इसका अभी कोई पता नहीं लग सका है। वैसे लोग अनुमान लगा रहे हैं कि जूनियर इंजीनियर की आत्महत्या का कारण डिप्रेशन हो सकता है। वह मूल रूप से ऋषिकेश का रहने वाला था और उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में अकेले ही निवास कर रहा था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है।