
आज के समय में देश में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम के बारे में नहीं जानता होगा। अब भले ही निवेश के कई विकल्प मौजूद हों, लेकिन एक समय था जब एलआईसी को ही निवेश के लिए सबसे बेहतरीन और एकमात्र विकल्प माना जाता था। वैसे तो एलआईसी की कई शानदार योजनाएं हैं, जिनमें निवेश कर आप लखपति बन सकते हैं। अगर आप कम पैसे निवेश करके अच्छी मैच्योरिटी पाना चाहते हैं तो एलआईसी की जीवन लाभ योजना चुन सकते हैं।
एलआईसी की इस जीवन लाभ योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह बचत के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करती है। 8 से लेकर 59 साल की उम्र के लोग इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें आपके पास 16 से 25 साल तक की बीमा अवधि चुनने का विकल्प होता है। इस योजना की न्यूनतम कवर राशि दो लाख रुपये है। इस योजना में डेथ बेनिफिट्स भी हैं। अगर दुर्भाग्यवश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। नॉमिनी को सम एश्योर्ड और बोनस लाभ भी मिलता है, यानी नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि प्राप्त होती है।