उत्तराखंडखेलदेश-विदेशयूथ कार्नरसामाजिक

10वीं की छात्रा से अभद्र बातें करने वाले क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह निलंबित, छात्रा के पिता आज दर्ज करा सकते हैं शिकायत

Listen to this article

देहरादून। महिला क्रिकेटरों से अभद्र बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद जहर खाकर वेंटिलेटर पर गए क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने सह समन्वयक पद से हटा दिया है। एसोसिएशन में उन्हें महिला क्रिकेट की जिम्मेदारी मिली थी।

वेंटिलेटर पर हैं कोच, हालत नाजुक
दून अस्पताल में भर्ती शाह की हालत में कोई सुधार नहीं है। अब भी वह वेंटिलेटर पर फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जिस खिलाड़ी से अभद्र बातें करने के आरोप शाह पर लग रहे हैं, उसकी ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। लिहाजा, इस मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। शुक्रवार शाम को नरेंद्र शाह को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उन्होंने जहर का सेवन किया है। शाह पुलिस को बयान देने की हालत में भी नहीं हैं। अस्पताल में मौजूद उनकी पत्नी ने भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है। https://sarthakpahal.com/

आरोपों को सुनने के बाद तत्काल प्रभाव से हटाया
उनके आत्महत्या के इस प्रयास को उन ऑडियो क्लिप से जोड़कर देखा जा रहा है, जो दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। इनमें एक शख्स 10वीं की छात्रा से अभद्र बातें कर रहा है। इस बारे में कई पोर्टलों ने खबरें भी चलाई थीं। इस घटना के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड भी एक्शन में आया है। प्राथमिक आरोपों को सुनने के बाद नरेंद्र शाह को एसोसिएशन में महिला क्रिकेट के सह समन्वयक पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

महिला क्रिकेटर के पिता आज पुलिस में दर्ज कर सकते हैं शिकायत
सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया पर प्रसारित आडियो में कोच जिस 10वीं की छात्रा जूनियर महिला क्रिकेटर से अश्लील बातें कर रहे हैं, उसके पिता रविवार को देहरादून पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बताया जा रही है कि छात्रा चमोली जिले की रहने वाली है। वह देहरादून में किराये के कमरे में रहकर कोच नरेंद्र शाह से क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। उधर, नगर कोतवाली इंस्पेक्टर विद्या भूषण नेगी का कहना है कि उनके पास अभी कोई शिकायत नहीं आई है। नेहरू कालोनी के थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने भी इस संबंध में किसी तरह की शिकायत से इन्कार किया है।

मीडिया में आई रिपोर्ट का एसोसिएशन ने संज्ञान लिया है। उन्हें पदमुक्त करने की जानकारी ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर भी दे दी गई है। इस मामले में किसी लड़की के परिजन या लड़की की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर जांच कराई जाएगी।
विजय प्रताप मल्ला, प्रवक्ता, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button