उत्तरांचल और पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के हुड़दंग करने वाले 11 छात्र निलंबित

देहरादून। प्रेमनगर पुलिस की शिकायत पर विश्वविद्यालय और कालेजों को भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर कालेज प्रशासन ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के 6 और पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के 5 हुड़दंगी छात्रों को निलंबित कर कर दिया है। गुरुवार देर रात इन नामी शिक्षण संस्थाओं के छात्रों ने जमकर हंगामा काटा था। पुलिस ने दूसरे राज्यों के इन छात्रों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
प्रेमनगर पुलिस ने कई शिक्षण संस्थान के 13 उपद्रवी छात्रों के विरुद्ध प्रेमनगर थाना में मुकदमा दर्ज करने के साथ इन हुड़दंगी छात्रों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 11 छात्रों के चालान सहित करीब 66 हुड़दंगी छात्रों के विरुद्ध रात में तेज वाहन चलाने पर कार्रवाई की थी। पुलिस ने इस संबंध में संबंधित शिक्षण संस्थानों को रिपोर्ट भेजी थी, जिसका संज्ञान लेते हुए पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी ने पांच और उत्तरांचल यूनिवर्सिटी ने 6 छात्रों को निलंबित कर दिया है। थाने के मुताबिक हुड़दंगी छात्रों के अभिभावकों को वार्ता के लिए बुलाया गया है। https://sarthakpahal.com/
पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के 5 छात्रों में आयुष, राघव बंसल, आर्थव, ऋषित ठाकुर, सागर, आकाश राणा, अमनदीप सिंह, विशाल चौधरी, मानस यादव, अनिल चौधरी, देवराज व आशुतोष को प्रेमनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
हुड़दंगी छात्रों की रिपोर्ट संबंधित मजिस्ट्रेट को भेजी
विशाल राणा, मनोज सांगवान, अनिकेत गोयल, मनविन्दर, मिहिर, यश चौधरी, पीयूष राठी, ध्रुव बंसल, वंशअरोड़ा और आदित्य सिंगला की रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेजी गयी है।
अक्षत कुमार, प्रखर यादव, शिवांग राणा, अवि त्यागी व लक्ष्य चौधरी को शांत भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।