
भारतीय क्रिकेट टीम का टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का सफर नामीबिया के खिलाफ जीत के साथ समाप्त हुआ। रवि शास्त्री बतौर कोच अपने कार्यकाल के आखिरी दिन टीम के खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में रूबरू हुए उनकी हौसलाफजाई की। रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम एक भी आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, कि ‘भारत ने पिछले कुछ महीनों में बहुत क्रिकेट खेला है और दिग्गज डॉन ब्रैडमैन भी रहते तो बायो बबल में उनकी बल्लेबाजी औसत भी कम हो जाती।’
अपने कार्यकाल में एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने वाले शास्त्री ने कहा, ‘हां, हमारे लिए वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा, हम आईसीसी टूर्नामेंट जीत सकते थे। लेकिन आपको दोबारा मौका मिलेगा और जब अगला मौका आएगा तब आप ज्यादा अनुभवी और समझदार होंगे।’ टीम की तारीफ करते हुए रवि ने कहा, जीवन यह नहीं है कि आप क्या हासिल करते हैं, यह इस बारे में है कि आपने क्या हासिल किया है। इसलिए पिछले दो सालों में आप जिस चीज से गुजरे हैं और कोविड की बाधाओं को पार किया, वह खास है। यह इस भारतीय टीम की एक ऐसी चीज है जो मुझे बेहद पसंद है।