इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी…फ्रैंडशिप डे की शुभकामनाएं

सार्थकपहल। यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना… वास्तव में देखा जाए तो दोस्ती एक बेहद खास रिश्ता होता है। बचपन में होने वाली दोस्ती, स्कूल और कॉलेज में होने वाली दोस्ती… अगर जीवन में अच्छे दोस्त हैं तो जिंदगी और भी आसान हो जाती है। जिन्दगी के हर अच्छे-बुरे मोड़ पर जो हमारे साथ खड़ा रहे वो सच्चा दोस्त होता है।
इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है, इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है, इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी, पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!
अगस्त का महीना आते ही फ्रेंडशिप डे को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। मित्रता का बंधन बेहद पवित्र होता है, जहां अमीरी और गरीबी का भेदभाव किए बिना सच्चे मित्र अपने रिश्तों को पूरे जीवन कायम रखते हैं। सौभाग्य से अगर जीवन में सच्चे मित्र मिल जाएं तो जीवन किसी स्वर्ग से कम नहीं होता। और अगर बुरे मित्रों से पाला पड़ जाए तो हमेशा निराशा और बदनामी ही हाथ लगती है। संगति का मनुष्य पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है।
दोस्ती जिंदगी का सबसे खास रिश्ता होता है। एक दोस्त जिससे हम सबकुछ भूलकर अपने मन की हर बात कर सकते हैं, जिसके सामने बोलने से पहले बार-बार सोचना नहीं पड़ता। जो हमारे सुख-दुख में हमेशा हमारे साख खड़े हों, साथ मिलकर की गई शैतानियों पर हंसे हों। https://sarthakpahal.com/
बदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी, लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं, किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी, हमारी दोस्ती के तो ज़माने हैं।
भगवान श्री कृष्ण ने अपने बाल्यावस्था के गरीब ब्राह्मण मित्र के लिए कुछ मुट्ठी भर चावल के बदले अपना बैकुंठ सुदामा को देने के लिए तैयार हो गए थे। यह सच्चे मित्र की निशानी होती है, जो अपने मित्र के लिए अपना सब कुछ खोने के लिए तैयार रहता है।
बिना पंख के उड़ने का ख्वाब होती है, दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
और अंत में…
उम्मीदों को टूटने मत देना, इस दोस्ती को कम होने मत देना, दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे, पर इस दोस्त की जगह, किसी और को मत देना